6 सूत्री मांगों को ले जाप का उपवास दूसरे दिन भी जारी, मुंगेर।जन अधिकार पार्टी द्वारा चलाए जा रहे 6 सूत्री मांगों के समर्थन में 48 घंटे का भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहा। अध्यक्षा जिला अध्यक्ष पप्पू कुमार ने की। मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव फैसल अहमद रूमी एवं जिला उपाध्यक्ष दिलीप यादव की तबीयत बिगड़ी उसके बाद भी जनहित के मुद्दों को लेकर कार्यकर्ताओं ने अपनी पूरी सहभागिता दिखाते हुए भूख हड़ताल पर डटे रहे। धरना स्थल पर सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर पप्पू यादव की रिहाई एवं मुंगेर में मेडिकल कॉलेज एम्स की स्थापना की मांग जोरदार तरीके से उठाई और कहा कि अगर मुंगेर में बिहार सरकार द्वारा जल्द से जल्द मेडिकल कॉलेज एवं एम्स की स्थापना की घोषणा नहीं की जाती है तो जन अधिकार पार्टी सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन एवं प्रदर्शन करेगी। फैसल अहमद ने कहा कि मुंगेर एक पौराणिक प्रमंडलीय जिला है। बेगूसराय जमुई में मेडिकल कॉलेज दे दिया गया। मुंगेर प्रमंडलीय मुख्यालय होते हुए भी आज तक मेडिकल कॉलेज की स्थापना नहीं की गई। जिला अध्यक्ष पप्पू यादव, पार्टी के वरिष्ठ नेता जय राज यादव, प्रदेश सचिव संजय पोद्दार, युवा जिला अध्यक्ष बंटी यादव, जिला उपाध्यक्ष दिलीप यादव, जिला महासचिव रितेश आनंद थे। इसी क्रम पार्टी नेता पप्पू यादव के लोकप्रियता एवं उनके कार्यों से प्रभावित होकर मोहम्मद इरफी हाशमी जो आरजेडी के समर्थक थे, छोड़कर धरना स्थल पर आकर के पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। अपने साथियों के साथ जिन्हें उपस्थित युवा अध्यक्ष बंटी कुमार ने मुंगेर नगर का नगर अध्यक्ष घोषित किया। सभी ने उनको फूल मालाएं पहनाकर बधाई दी। मौके पर वरीय जिला उपाध्यक्ष किशोरी प्रसाद साह ने घोषणा की कि अगर जल्द से जल्द मुंगेर को मेडिकल कॉलेज नहीं दिया गया तो जिला समाहरणालय के सामने जाकर वह आत्मदाह कर लेंगे।
