खास खबर मुंगेर

जिला पदाधिकारी ने किया ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण,
जिले में लगाये गये है ऑक्सीजन आपूर्ति के 02 प्लांट,
कोरोना मरीजों की उपचार के लिए अब नहीं होगी ऑक्सीजन की किल्लत,
आगामी 24 जुलाई को प्लांट का शुभारंभ करने मुंगेर पहुॅचेगे उप मुख्यमंत्री, 

684 Views

जिला पदाधिकारी ने किया ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण,
जिले में लगाये गये है ऑक्सीजन आपूर्ति के 02 प्लांट,
कोरोना मरीजों की उपचार के लिए अब नहीं होगी ऑक्सीजन की किल्लत,
आगामी 24 जुलाई को प्लांट का शुभारंभ करने मुंगेर पहुॅचेगे उप मुख्यमंत्री,   मुंगेर। जिले में कोरोना मरीजों की उपचार के लिए अब  ऑक्सीजन की किल्लत नहीं होगी । आईटीसी की सहयोग से स्थानीय डेडिकेटेड कोविड सेंटर जीएनएम परिसर में ऑक्सीजन आपूर्ति के 02 प्लांट लगाये गये है, जो 100 बेड से संबद्ध रहेगा। इन दोंनो संयत्रों से  500 एलपीएम (लीक्वीड प्रति मिनट) ऑक्सीजन आपूर्ति की जाएगी। 350 एवं 150 एलपीएम क्षमता के अलग अलग 02 ऑक्सीजन आपूर्ति प्लांट है। करोड़ों के लागत से निर्मित इस प्लांट को विगत माह में कार्य के लिए रेडी मोड़ में कर दिया गया था। आगामी 24 जुलाई को उप मुख्यमंत्री  तारकिशोर प्रसाद इस प्लांट का शुभारंभ करने पहुॅचेगे। इससे पूर्व जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने प्लांट का निरीक्षण करने जीएनएम पहुॅचे एवं आवश्यक दिशा निदेश भी दिये। प्लांट 100 बेड तक ऑक्सीजन आपूर्ति हेतु पाईप लाईन का भी निरीक्षण किया गया। आईटीसी के तकनीकी एक्सपर्ट अभियंता  वैभव गुप्ता ने तकनीकी जानकारी दी। स्थल पर उपस्थित सिविल सर्जन को भी निदेश दिया गया कि  उप मुख्यमंत्री के आवागमन से पूर्व सारी आवश्यक तैयारी कर लें। उद्घाटन के बाद स्वास्थ्य विभाग को प्लांट आईटीसी द्वारा हैंडओवर कर दिया जायेगा। उनके मास्टर ट्रेनर ने कई लोगों को तकनीकी प्रशिक्षण दे रखा है, जो प्लांट को ऑपरेट करेगा। इस अवसर पर सिविल सर्जन  हरेन्द्र कुमार आलोक, जीएम डीआईसी, अस्पताल उपाधीक्षक, आईसीटी के कॉर्पोरेट अफेयर्स मैनेजर  वाई.पी. सिंह, विद्युत अभियंता, अस्पताल प्रबंधक, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी  दिनेश कुमार  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *