जरूरतमंद बच्चों के बीच बकरीद पर नए कपड़े का वितरण,
मुंगेर।सामाजिक कार्यकर्ता दिव्यांग आमिर उल इस्लाम ने घूम घूम कर जरूरतमंद दर्जनों बच्चों के बीच बकरीद एवं सावन के अवसर पर नए कपड़े वितरण किया।जिसमें कई बुद्धिजीवी एवं दुकानदारों मोहम्मद नासिर, मोहम्मद अल्ताफ हाशमी, ऋषि रावत, मोहम्मद अबू बक्र, सुमित कुमार ने सहयोग किया।आमिर हर त्योहार में इस तरह जरूरतमंदों के बीच कपड़े इत्यादि देकर अनोखा त्यौहार मनाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से मन को बहुत संतुष्टि मिलती है।
