मुंगेर राजनीति

भाजपा कार्यसमिति की बैठक,देश के संघीय ढांचे को मजबूत करने के लिए एक देश एक विधान की आवश्यकता : वीरेंद्र,

587 Views

भाजपा कार्यसमिति की बैठक,देश के संघीय ढांचे को मजबूत करने के लिए एक देश एक विधान की आवश्यकता : वीरेंद्र,
 मुंगेर। भारतीय जनता पार्टी मुंगेर जिला कार्यसमिति की तृतीय बैठक स्थानीय जैन धर्मशाला के अहिंसा सभागार में जिला अध्यक्ष राजेश जैन  की अध्यक्षता में संपन्न हुई। संचालन जिला महामंत्री नीतीश यादव ने किया। अतिथियों के द्वारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं पूर्व प्रधानमंत्री  अटल बिहारी वाजपेई के तैल चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन किया गया।  प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सौरभ कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण कानून एवं  नागरिक संहिता कानून पर राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया। राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वीरेंद्र यादव ने जनसंख्या नियंत्रण पर अति शीघ्र कानून बने इसकी आवश्यकता पर बल दिया एवं कहा कि देश के संघीय ढांचे को मजबूत करने के लिए एक देश एक विधान की आवश्यकता है । भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश जैन ने अपने अध्यक्षीय एवं स्वागत भाषण में कहा कि इस अवधि में बहुत लंबे अरसे तक वैश्विक महामारी कोरोना के से आक्रांत कालखंड के रूप में याद किया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि  मुझे यह कहते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि विपरीत वैश्विक  परिदृश्य में मैं भी भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व प्रश्न प्रदेश नेतृत्व द्वारा शॉपे गए कार्य या निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है।  प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी ने  कहा कि पार्टी का मूल शब्द पार्टी का मूल स्तंभ होता है और मूल स्तंभ मजबूत होगा तो मंडल इकाई मजबूत होगा। प्रदेश उपाध्यक्ष  पिंकी कुशवाहा ने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में सफलता में महिला सशक्तिकरण पर जोर देना अत्यावश्यक है।  जिला भाजपा की ओर से जिला उपाध्यक्ष डॉ रामानंद प्रसाद ने शोक प्रस्ताव लाया और 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत हुए पुत्त आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।   धन्यवाद ज्ञापन जिला के महामंत्री कृष्ण कुमार गुप्ता ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि बिहार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री डॉ रामप्रीत पासवान, प्रदेश मंत्री  बेबी चंकी , जिला उपाध्यक्ष डॉ रामानंद प्रसाद, अमरीश सिंह, जिला मंत्री पूनम झा, प्रियंका यादव, जिला मीडिया प्रभारी फनी भूषण सिंह, अभिषेक रंजन एवं जिला प्रवक्ता गोपाल शर्मा और शैलेंद्र चौधरी के सहित सभी मंडल अध्यक्ष थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *