वाहन चेकिंग के दौरान अवैध आग्नेयासत्र के साथ पांच कारोबारी गिरफ्तार,पांच मैगजीन सहित पिस्टल, पांच मैगजीन, एक स्कॉर्पियो जप्त, मुंगेर। पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बरियारपुर थाना एवं डीआईयू टीम के द्वारा बरियारपुर थाना क्षेत्र स्थित महादेवा में छापेमारी व वाहन चेकिंग कर अवैध आग्नेयासत्र के साथ पांच कारोबारी गिरफ्तार किए गए तथा पांच मैगजीन सहित पिस्टल, पांच मैगजीन, एक स्कॉर्पियो जप्त किया गया।कौन-कौन हुआ गिरफ्तार :-उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी कर्मियों में राहुल कुमार पे. उमेश कुमार यादव सा. राम बिहारा थाना बिहिया जिला भोजपुर, मुन्ना कुमार यादव पे. भरत यादव सा. उमरावगज थाना बिहिया जिला भोजपुर, बिट्टू कुमार पे. रामोतार सिंह यादव सा. ज्ञानपुर थाना जगदीशपुर जिला भोजपुर, अजीत कुमार पे. योगेंद्र यादव सा. ज्ञानपुर थाना बिहिया व राहुल कुमार पे. अरुण महतो सा. भेल डुमरा थाना मुफस्सिल जिला मुंगेर शामिल हैै। उपयुक्त नामित अपराधी केे विरुद्ध बरियारपुर थाना कांड संख्या 87/21 दिनांक 20/07/21 धारा (25) (1-बी)ए 26(!)(!!) 35 भा0द0वि0 दर्ज करा अगत्तर कार्यवाही किया जा रहा है।
