महिलाएं हो रही है भेष बदल कर मांगने वालों के ठगी का शिकार,
संग्रामपुर। इनदिनों ठगी के कई विचित्र मामले संग्रामपुर मुख्य बाजार के साथ साथ आस पास के गांव में सामने आ रहे हैं। ठगी के भेष लोगों को देखने को मिलता हैं। कहीं बाबा के रूप तो कहीं फ़क़ीर के रूप में लोग इनसे हर बार ठगी के शिकार होते हैं और ठगी के शिकार होने के बाद अपने आप को कोसते रहते हैं। बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से बंजारा परिवार (गुलगुलिया) के कुछ लोग यहां आकर ठहरे हुए हैं। और वह इस कदर अपना भेष भूसा बनाकर लोगों के बीच जा रहे हैं। मानों किसी का दाह संस्कार करके आ रहा हो। उनके द्वारा संग्रामपुर मुख्य बाजार के हर दुकान और घर घर जाकर यह कह कर लोगों से पैसा और अनाज मांगते हैं कि पिताजी का दाह संस्कार करके आए हैं और गरीबी हालत में श्राद्ध करना चाहते हैं। हमारी मदद करें ऐसा कह कर आए दिन लोगों को चूना लगा रहे। खासकर महिलाएं उनके अधिक शिकार हो रहे हैं।
