खास खबर मुंगेर

जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद : नवीन,
डीएम ने किया शहर के विभिन्न पार्कों का निरीक्षण एवं भ्रमण,

583 Views

जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद : नवीन,
डीएम ने किया शहर के विभिन्न पार्कों का निरीक्षण एवं भ्रमण,
मुंगेर। जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद है वैसे भी बिहार और भारत के पर्यटन स्थलों में मुंगेर का नाम शुमार है.। उक्त बातें जिला पदाधिकारी  नवीन कुमार ने देर शाम शहर के विभिन्न पार्कों का निरीक्षण एवं भ्रमण के दौरान कही। उन्होंने शहर के करीबन 10 पार्कों का भ्रमण किया। कष्ट हरनी घाट पार्क, कंपनी गार्डन पार्क ,राजा रानी तालाब, शहीद स्मारक पार्क ,कृष्ण वाटिका, पार्क ,कृष्ण बाग पार्क ,डॉल्फिन पार्क, नंदकुमार पार्क ,भगत सिंह चौक पार्क, आदि का निरीक्षण एवं भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री कांत शास्त्री एवं शहर के मेयर रूमा राज भी  थी । उन्होंने शहर के बीचोंबीच स्थित नंदकुमार पार्क में निदेश दिया कि पेवर ब्लॉक एवं पौधारोपण कर पार्क को और भी सौन्दर्यीकृत करें। उन्होंने पार्को के सौंदर्यीकरण हेतु चारदीवारी पौधारोपण एवं आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया ।पाक के साथ-साथ वे घाटों का भी मुआयना किया ।सोझी घाट सहित सभी घाटों पर साफ सफाई बेहतर करने का निर्देश नगर निगम को दिया गया ।घाटों के संपूर्ण सौंदर्यीकरण हेतु विस्तृत डीपीआर बनाकर विभाग को भेजने का भी निर्देश दिया गया।

3 गांजा पी रहे तीन हिरासत में :-
 भ्रमण के दौरान जिला पदाधिकारी ने नंदकुमार पार्क स्थित मंदिर के पीछे 3 गांजा पी रहे और असामाजिक तत्वों को पकड़ा । उन्हें रंगे हाथ पकड़ने पर थाना को सुपुर्द किया गया। साथ ही उन्हें बॉन्ड भरा कर छोड़ने का निर्देश दिया गया ।उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर एवं सार्वजनिक पार्क जैसे स्थानों पर नशा सेवन गैर कानूनी एवं सामाजिक रुप से अस्वीकार्य है ।इस तरह के असामाजिक तत्वों पर विषय नजर रखने की आवश्यकता है।।पकड़े जाने वालों का नाम है-संजीव कुमार शर्मा बेलन बाज़ार, पिंकू राम घोषी टोला एवं मुकेश मंडल घोषी टोला मुंगेर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *