मुंगेर राजनीति

जिला मुख्यालय में दो दिवस के कार्यक्रम के अंतिम दिन महंगाई के विरोध में राजद का प्रदर्शन व जनाक्रोश मार्च ,

698 Views

जिला मुख्यालय में दो दिवस के कार्यक्रम के अंतिम दिन महंगाई के विरोध में राजद का प्रदर्शन व जनाक्रोश मार्च , मुंगेर।प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के आवाहन पर जिला मुख्यालय में दो दिवस के कार्यक्रम के अंतिम दिन महंगाई के विरोध में राजद का प्रदर्शन व जनाक्रोश मार्च निकाला गया। नेेतृृत्व जिलाध्यक्ष डॉ. देवकीनन्दन, पूर्व विधायक विजय कुमार विजय, मुंगेर  विस के राजद प्रत्याशी अविनाश कुमार विधार्थी उर्फ़ मुकेश यादव , तारापुर विधानसभा के राजद प्रत्याशी दिव्या प्रकाश ,राजद के मुंगेर जिला प्रभारी सह- प्रदेश महासचिव प्रो. कुमार चंद्रदीप, राज्य परिषद सदस्य नरेश सिंह यादव, महानगर अध्यक्ष मो. जुनैद मखमूर, संजय पासवान,  मंटू शर्मा एवं जिला महासचिव सह मिडिया प्रभारी गजेन्द्र कुमार हिमांशु संयुक्त रूप से कर रहेे थेे। आक्रोश मार्च में काफी की संख्या राजद समर्थकों एवं आम जनता शामिल थे।  मुंगेर रेलवे स्टेशन चौक से पीएम मोदी एवं सीएम नीतीश  सरकार विरोधी नारा लगाते हुए हाथों में महंगाई विरोधी तख्तिया लेकर जुलूस और प्रर्दशन किया गया। प्रर्दशनकारियों ने पीएम मोदी का पुतला, ठेला पर बिना पेट्रोल के मोटरसाइकिल, खाली घरेलू गैस सिलेंडर, बैलगाड़ी, टमटम  आदि के साथ प्रर्दशन के माध्यम से आम लोगों के बीच संदेश दे रहे थे कि जब से “मोदी सरकार आई है , कमरतोड़ महंगाई लाई है” राजद के प्रर्दशन को देखकर सड़कों के किनारे खड़े आम नागरिकों का भी अपार समर्थन मिला।  तारापुर विधानसभा की राजद प्रत्याशी दिव्या प्रकाश ने  कहा कि आज डबल इंजन की सरकार में कमरतोड़ महंगाई से सबसे अधिक प्रभाव रसोई पर पड़ी है।         जुलस-प्रदर्शन में,प्रदेश सचिव दिनेश यादव,शिशिर लालू,महिला राजद अध्यक्ष बबिता भारती, प्रो. विनय सुमन,युवा राजद अध्यक्ष आसिफ वसीम, महानगर युवा राजद के आदर्श राजा,दलित प्रकोष्ठ के अशोक रजक,पंचायती राज्य के विजय यादव,जिला महासचिव मो आविद हुसैन, सुरेंद्र यादव,रणजीत गुप्ता, निरंजन यादव,श्रीकांत यादव,इशरत प्रवीण,वीरेश यादव,जमालपुर नगर राजद के मंटू यादव,कुमार सौरव,प्रफुल,संदीप सहित अन्य थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *