जिला पदाधिकारी ने की आईसीडीएस के विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा,
मुंगेर। जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आईसीडीएस के विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में सभी सीडीपीओ, एडीएम एवं उप विकास आयुक्त थे। जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिले में जो भी आंगनवाड़ी केंद्र भवन हीन है उनकी सूची वार्ड एवं पंचायत वार तैयार कर अपर समाहर्ता महोदय को उपलब्ध कराएं ताकि संबंधित अंचल अधिकारियों से इस दिशा में कार्रवाई की जा सके। कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर शौचालय पेयजल की व्यवस्था अभी भी नहीं हो पाई है। इस आलोक में जिला पदाधिकारी ने कहा कि सूची बनाकर उप विकास आयुक्त को उपलब्ध कराएं जिससे कि इसे नल जल शौचालय योजना से आच्छादित किया जा सके मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में सभी प्रखंडों में आवेदन कम सृजित होने पर निर्देश दिया गया कि आंगनवाड़ी सेविका सहायिका को लक्ष्य देकर आवेदन सृजित करने की संख्या को बढ़ाएं। इसके अतिरिक्त उन्होंने मुख्यमंत्री मातृत्व वंदना योजना में भी लक्ष्य के अनुरूप तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया गया। महिलाओं के सामाजिक आर्थिक उत्थान हेतु जिले में जो भी योजनाएं चल रही है चाहे वह आईसीडीएस द्वारा हो या सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा सभी को समेकित रूप से सूचीबद्ध करते हुए सेविका सहायिका को उपलब्ध करा दिया जाए जिससे कि वे डोर टू डोर जाकर महिलाओं को इस योजना से जागरूक करा सके। जिला पदाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड निर्माण में सेविका सहायिका को जिम्मेवारी चिन्हित करते हुए कहा कि प्रत्येक सेविका सहायिका की जिम्मेदारी होगी की वे अधिक से अधिक अपने पंचायत वार्ड के लोगों को कॉमन सर्विस सेंटर पर लाए जहां उनके स्वास्थ्य कार्ड बन सके बैठक में अपर समाहर्ता डॉक्टर विद्यानंद सिंह तथा उप विकास आयुक्त संजय कुमार थे।
