खास खबर हवेली खड़गपुर

बिना चढावा के नहीं मिलता है सरकारी योजनाओं का लाभ,लाभुक महिला ने लगाया आवास सहायक पर रिश्वत मांगने का आरोप,आवास सहायक के विरुद्ध लोक निवारण शिकायत केंद्र में मामला दर्ज, 

1,037 Views

बिना चढावा के नहीं मिलता है सरकारी योजनाओं का लाभ,लाभुक महिला ने लगाया आवास सहायक पर रिश्वत मांगने का आरोप,आवास सहायक के विरुद्ध लोक निवारण शिकायत केंद्र में मामला दर्ज, हवेली खड़गपुर। प्रखंड के बढौना पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव के वार्ड संख्या 6 की  प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी  लारती देवी उर्फ लक्ष्मी देवी, पति सुभाकर यादव ने  आवास सहायक के विरुद्ध लोक निवारण शिकायत केंद्र में मामला दर्ज कराते हुए  प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मिलने वाली तृतीय किस्त के भुगतान कराने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाई है। उन्होंने बताया कि उन्हें आवास योजना के अंतर्गत पहले और दूसरी किस्त का भुगतान हो जाने के बाद तीसरी किस्त का भुगतान होना है। दूसरी किस्त के मिले 12 माह हो गए और अब तृतीय किस्त का भुगतान नहीं हो पाया है। तृतीय किस्त के भुुुगतान के लिए वर्तमान पंचायत आवास सहायक उदय कुमार के द्वारा तृतीय किस्त के भुगतान कराने के लिए रिश्वत के तौर पर ₹7000 मांग की जा रही है।  लाभार्थी का कहना है कि आवास सहायक उदय कुमार ने उन्हें कहा कि जब तक तुम मुझे ₹7000 नहीं दोगी तब तक तुम्हारा तृतीय किस्त का भुगतान नहीं होगा। 
कहते हैं अब आप सहायक :-पंचायत आवास सहायक उदय कुमार ने आरोप को निराधार बताते हुए गलत बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *