18 व 19 को प्रखण्ड एवं जिला मुख्यालय में महंगाई के विरोध में ऐतिहासिक होगा राजद का धरना प्रदर्शन : अविनाश, मुंगेर। राष्ट्रीय जनता दल के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवाहन पर 18 जुलाई एवं 19 जुलाई को प्रखंड एवं जिला मुख्यालय में बढ़ती महंगाई के खिलाफ धरना एवं प्रदर्शन किया जाएगा । यह धरना प्रदर्शन ऐतिहासिक होगा। उपरोक्त बातें राजद के युवा राष्ट्रीय महासचिव अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव ने घोषीटोला में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि आज पेट्रोल का कीमत ₹100 से पार कर गई ,यह घटने वाला नहीं है और बढेगा।लगातार खाद्य तेलों के दाम एवं पेट्रोलियम पदार्थ के कीमत बढ़ गई है।सरकार चैन की बंसी बजा रही है। केंद्र एवं राज्य की सरकार आम आदमी के खून पसीने की कमाई पर डाका डाल रही है। ऐसे में हम राजद के कार्यकर्ता चुप नहीं रहेंगे। इसके खिलाफ हम लोग धरना प्रदर्शन कर हैं ।उन्होंने आम लोगों से तथा अपने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि अधिक से अधिक संख्या में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए 18 जुलाई रविवार को प्रखंड स्तरीय धरना प्रदर्शन में एवं 19 जुलाई को जिला मुख्यालय में आयोजित धरना में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर सरकार को करारा जवाब दें।मौके पर जिला राजद उपाध्यक्ष मंटू शर्मा , राज्य परिषद सदस्य शिशिर कुमार लालू ,प्रदेश सचिव दिनेश यादव,कला संसकृति प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव डाॅ शशि आनंद अलवेला,महानगर युवा अध्यक्ष आदर्श कुमार राजा, विश्वविधालय छात्र अध्यक्ष राज यादव, व्यवसायिक प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष सौरभ जयसवाल सहित अन्य राजद के नेता एवं कार्यकर्ता थे।
