खास खबर मुंगेर

जिला पदाधिकारी  नवीन कुमार ने किया कल्याण और अल्पसंख्यक कल्याण के विभागीय कार्यो की समीक्षा,

442 Views

जिला पदाधिकारी  नवीन कुमार ने किया कल्याण और अल्पसंख्यक कल्याण के विभागीय कार्यो की समीक्षा,
 मुंगेर।जिला पदाधिकारी  नवीन कुमार ने कल्याण और अल्पसंख्यक कल्याण के विभागीय कार्यो की समीक्षा किया। कल्याण विभाग के अन्तर्गत होने वाले सामुदायिक भवन सह वर्कशेड के निर्माण को लेकर निदेश देेते हुए कहा कि अपर समाहर्ता से संपर्क स्थापित कर जमीन अतिक्रमण एवं उपलब्धता पर समाधान निकाले। उन्होंने बताया कि कुल 07  नए वर्क शेड का निर्माण होना है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम अन्तर्गत निदेश दिया कि कुल 133 मामले लंबित है। इस वर्ष 02 बैठक कर ली गयी है। 75 मामलों को अनुमोदित करते हुए भुगतान किया गया है। जिला पदाधिकारी ने ऐसे मामलों को सूचीबद्ध करने का निदेश दिया जो 60 दिन या उससे अधिक दिन का लंबितहै जिसमें आरोप पत्र दायर नहीं हुआ। पुलिस जिला मुख्यालय में ऐसे मामले को भेजने का निदेश दिया। होस्टल का नियमित निरीक्षण करने का निदेश दिया गया। किसी भी कमरे में रसोई सिलैंडर नहीं रखने का सख्त निदेश दिया गया। उन्हें रसोई घर में ही जगह देने कहा। अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को निदेश दिया  कि बालिका छात्रावास संचालन समिति में सक्रिय सदस्यों का चयन करे। जिले के प्रबुद्ध एवं बुद्धिजीवी समूह के साथ बैठक करे तथा समिति से जोड़े। इसके अतिरिक्त उन्होंने अल्पसंख्यक समाज के डाॅक्टर, वकील, प्रोफेसर, अधिकारी, कर्मचारी आदि के साथ योजनाओं को शेयर करे तथा उनके बीच जागरूकता का प्रचार करे। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी  बैजंती  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *