जुगाड़ गाडी व बाईक की सीधी टक्कर में एक घायल,
हवेली खड़गपुर।खड़कपुर- जमुई मुख्य मार्ग पर कादरगंज मोहल्ले के निकट जुगाड़ गाड़ी और बाइक की सीधी टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार कठना गांव निवासी 35 वर्षीय गणेश भगत अपने बाइक से घर की ओर जा रहे थे कि कादरगंज मोहल्ले के निकट विपरीत दिशा से आ रही जुगाड़ गाड़ी से सीधी टक्कर हो गई । इस आमने सामने की टक्कर में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उसे खड़गपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मुंगेर रेफर कर दिया।
