डीएसडब्ल्यू को छात्र राजद ने शुद्ध पेयजल, शौचालय एवं सैनिटाइजेशन की व्यवस्था को लेकर सौंपा ज्ञापन,
मुंगेर।मुंगेर विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी महाविद्यालयों में शुद्ध पेयजल, शौचालय एवं सैनिटाइजेशन की व्यवस्था करने के को लेकर मुंगेर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू को छात्र राजद के पूर्व वि वि अध्यक्ष श्रवण कुमार के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर कई महीनों से महाविद्यालय बंद रहने के बाद अब छात्र छात्राओं के लिए कॉलेज खुले हैं , छात्र छात्राओं को कई समस्याओं का सामना ना करना पड़े, इसलिए छात्र राजद के शिष्टमंडल के द्वारा 3 सूत्री मांग की गई। 3 सूत्री मांगों में मुंगेर विश्वविद्यालय के लगभग सभी महाविद्यालयों में शुद्ध पेयजल की समस्या है इसे अविलंब दूर किया जाए, सभी महाविद्यालयों में शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त की जाए व कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सभी महाविद्यालयों का सैनिटाइजेशन किया जाए शामिल है।शिष्टमंडल में विनोद कुमार, परितोष कुमार,सुजीत कुमार, करण कुमार, सोनू कुमार एवं अन्य थे।
