धरहरा राजनीति

कांग्रेस का हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत धरहरा बाजार में प्रदर्शन,

509 Views

कांग्रेस का हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत धरहरा बाजार में प्रदर्शन,

 धरहरा। केन्द्र सरकार में बढ़ते महंगाई एवं  बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी  के कार्यकर्ताओ ने भाजपा सरकार के विरूद्ध हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत धरहरा बाजार में प्रदर्शन किया ।  पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के साथ-साथ बेरोजगारी में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सड़कों पर उतर कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन  किया। कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रभाकर सिंह की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरहरा गणेश मंदिर से  डाक-बंगला तक पैदल मार्च करते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि “डीजल,पेट्रोल व रसोई गैस का दाम कम करो….” “बेरोजगारों को रोजगार दो….” भाजपा भगाओ देश बचाओ…. के नारे लगाते हुए गैस सैलेण्डर लेकर प्रदर्शन किया । कांग्रेस के युवा नेता अनुज सिंह ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है तब से लगातार डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस में लगातार वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि 2013 में जहां डीजल 57 रुपया प्रति लीटर था और पेट्रोल 60 रुपया प्रति लीटर तथा रसोई गैस 414 रूपया  सिलेंडर था ।  भाजपा की मोदी सरकार में अब  डीजल की कीमत  97  रुपया प्रति लीटर हो गया है तथा पेट्रोल 107  रुपया प्रति लीटर और रसोई गैस 910  रुपया प्रति सिलेंडर पहुंच चुका है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि  आजादी से पहले हमलोग अंग्रेजों के गुलाम थे । केंद्र सरकार की गरीब बिरोधी व हिटलरशाही रवैया के कारण अब हमलोग पूंजी पतियों के गुलाम होकर रह जाएगे। नेताओ  ने कहा कि डीजल, पेट्रोल या रसोई गैस के महंगा होने से मध्य वर्गीय एवं निम्न वर्ग के लोगों को काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है।  केंद्र में बैठी भाजपा सरकार को आम लोगों की समस्या से कोई लेना-देना नहीं रह गया है। भाजपा सरकार को चुनाव के समय ही आम जनता की याद आती है और उनकी समस्या उन्हे दिखाई पड़ती है। चुनाव से पूर्व केंद्र सरकार आम लोगों से बहुत तरह की वादे करके जाती है । सत्ता मिलते ही उन सभी वादे को भूल जाती है। मौके पर प्रदेश काग्रेस के नेता साहेब सिंह यादव , जिला युवा कांग्रेस कमेटी के बंकिम सिंह, सारोंबाग पंचायत के पंचायत अध्यक्ष सुकेश सिंह,युवा कांग्रेस नेता अनुज सिंह,अनिल बिंद, इंदिरा मांझी सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता  थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *