लोजपा कार्यकर्ताओं की विशेष बैठक,
तारापुर विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी दिये जाने को लेकर विचार विमर्श,
संग्रामपुर।गुरुवार को प्रखंड के झिकुली पंचायत अंतर्गत सामुदायिक भवन चंदनिया में लोजपा कार्यकर्ताओं की एक विशेष बैठक दलित सेना जिलाध्यक्ष रविंद्र पासवान की अध्यक्षता में हुई. जिसमें केवल मंत्री पद की लालच में लोजपा को विखंडित करने वाले पशुपतिनाथ पारस के शर्मनाक कृत्यों के साथ-साथ तारापुर विधानसभा क्षेत्र में होने जा रहे उपचुनाव में प्रत्याशी दिये जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। दलित सेना जिलाध्यक्ष रविंद्र पासवान ने कहा कि लोजपा भले ही दो भागों में बंट चुकी है । पार्टी के सभी जमीनी कार्यकर्ता पार्टी के संस्थापक नेता स्व.रामविलास पासवान के पुत्र सह जमुई लोकसभा क्षेत्र सांसद चिराग पासवान के साथ हैं। उनकी आशीर्वाद यात्रा में जनता का जो अपार जनसमर्थन मिल रहा है, वे बिहार के भविष्य की ओर इशारा कर रहा है। उन्हौंने कहा कि इस वर्ष बिहार में 2 विधान सभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है। इसके लिए लोजपा का राजद के साथ सीटों को लेकर तालमेल हो चुका है. इस आधार पर एक विधानसभा सीट पर लोजपा और दूसरे सीट पर राजद पूरे तालमेल के साथ चुनाव लड़ेगी. ऐसे में अगर तारापुर विधानसभा क्षेत्र से लोजपा के संस्थापक सदस्य एवं वर्तमान राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मिथिलेश सिंह को तारापुर विधानसभा सीट से लोजपा का उम्मीदवार बनाया जाता है तो वे अपार बहुमत से यह चुनाव जीत सकते हैं। उन्होंने कहा कि श्री सिंह पार्टी के स्थापना काल से ही लोजपा के आधार स्तंभ की तरह पार्टी की नीतियों पर चलकर संगठन की मजबूती के लिए लगे रहे हैं। उन्होंने कभी जात की राजनीति नहीं की। हमेशा सभी जमात को एक साथ जोड़कर पार्टी की मजबूती के लिए लगे रहे. ऐसे में इस उपचुनाव में पार्टी को तारापुर विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ लोजपा नेता मिथलेश सिंह को टिकट देकर मैदान में उतारना चाहिए। बैठक में लोजपा प्रखंड अध्यक्ष संतोष सिंह,दलित सेना प्रखंड अध्यक्ष बृजनंदन साह, रामदास, कलावती देवी ,प्रफुल्ल सिंह ,संतोष सिंह आदि मुख्य रूप से थे।
