खास खबर हवेली खड़गपुर

जीविका महिला शिखा देवी के किराना दुकान का उद्घाटन,

507 Views

जीविका महिला शिखा देवी के किराना दुकान का उद्घाटन,
 हवेली खड़गपुर। गोबड्डा पंचायत के स्वर्ग जीविका महिला ग्राम संगठन के द्वारा सतत जीविकोपार्जन योजना के अंतर्गत चयनित शिखा देवी के किराना दुकान का उद्घाटन बीपीएम अंजु कुमारी  सहित शिखा देवी ,प्रेमलता कुमारी ,साक्षी कुमारी, कुंदन कुमार, राम कृष्ण अवतार और एमआरपी राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।विदित हो कि सीखा देवी के पति का 2017 में ही शराब पीने के कारण हो मौत हो गई थी।  पति की मृत्यु के बाद सिखा देवी बेबस लाचार और बेसहारा हो गई थी। उनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनका परवरिश करना उनके लिए बहुत ही मुश्किल था। वह किसी तरह दूसरे के घरों में काम करके तथा मजदूरी करके अपना और अपने बच्चों के गुजारा करने पर मजबूर हो गई थी। आगे दिन कैसे कटेगा और अपने बच्चों को कैसे इस दुख की घड़ी से निकाल पाएंगी इसी चिंता में वह हमेशा खोए रहती। दो वक्त का खाना अपने बच्चों को खिलाना भी उन्हें मुश्किल जान पड़ता था । जीविका के द्वारा एक बेसहारा महिला को रोज़गार से जोड़ा गया और उसके चेहरे से चिंता की लकीरों को कम करते हुए एक मुस्कान और उम्मीद जगाई गई।बीपीएम अंजु कुमारी ने बताया  कि सतत जीविकोपार्जन योजना के अंतर्गत तीन तरह के परिवार का चयन किया जाता है, जिसमें प्रथम श्रेणी में दारू ताड़ी बनाने वाले वैसे परिवार  जिनका अभी वर्तमान में कोई भी आजीविका का साधन नहीं है,द्वितीय श्रेणी में अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय के वैसे परिवार जिनके परिवार का प्रमुख पुरूष या तो जीवित नहीं है या अक्षम है तथा तीसरे श्रेणी में अन्य समुदाय के वैसे परिवार जिनके परिवार में कोई पुरुष नहीं है या फिर अक्षम है । चयनित परिवार को प्रशिक्षण देकर क्षमता वर्धन करते हुए उनके क्षमता के अनुरूप बकरी पालन या दुकान करवाया जा रहा है। जिससे उन्हें रोजगार मिल सके और वे खुद को बेबस और लाचार नहीं समझते हुए एक सम्मान भरी जिंदगी जी सकें।अब तक लगभग 358 परिवार का चयन किया जा चुका है और उन्हें जीविकोपार्जन से जोड़ा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *