खास खबर हवेली खड़गपुर

20 माह की जगह 4 माह का वेतन देने पर आशा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा,वेतन नहीं मिलने तक हड़ताल पर रहेगी आशा कार्यकर्ता,

856 Views

20 माह की जगह 4 माह का वेतन देने पर आशा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा,वेतन नहीं मिलने तक हड़ताल पर रहेगी आशा कार्यकर्ता,
हवेली खड़गपुर।
  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा कार्यकर्ताओं ने 20 माह की जगह 4 माह का वेतन देने पर हंगामा किया।  आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि हम लोगों को 16 महीने का वेतन नहीं दिया गया है, मात्र चार महीने का वेतन दिया गया है।  उन्होंने कहा कि बीस माह का एग्रीमेंट हुआ था। साथ ही कुछ आशा कार्यकर्ताओं का वेतन भी भुगतान नहीं किया गया है। इसलिए हम सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी वेतन की मांग को लेकर हड़ताल किया है। उन्होंने कहा कि जब तक हम लोगों को वेतन नहीं दिया जाएगा तब तब हम लोग दवाई नहीं उठाएंगे। सरकार एवं स्वास्थ्य कर्मी के रवैया से तंग आकर हम लोगों को बराबर इस तरह का कदम उठाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा पदाधिकारी एवं बड़ा बाबू के मिलीभगत से राशि वेतन राशि कााा उलटफेर किया गया है। संंघ की अध्यक्ष पूनम कुमारी ने कहा कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं बड़ा बाबूू की मनमानी नहीं चलेगी। उन्होंने सिविल सर्जन से जांच कर दोषी केे विरुद्ध कार्रवाई करने की भी बातें कही।  मौके पर सचिव सपना देवी,  शशि, किरण देवी, नीतू कुमारी, माया देवी, मंजुला भारती, वंदना कुमारी एवं अन्य थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *