खास खबर मुंगेर

हर गरीब तबके के लोंगो मुफ्त स्वास्थ्य सेवा देने सरकार की पहली प्रथमिकता : डीएम,जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल अस्पताल का किया निरीक्षण, 

688 Views

हर गरीब तबके के लोंगो मुफ्त स्वास्थ्य सेवा देने सरकार की पहली प्रथमिकता : डीएम,जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल अस्पताल का किया निरीक्षण, तारापुर। जिला पदाधिकारी नवीन कुमार जनकल्याण तथा विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन करने तारापुर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने स्वास्थ्य की चिंता को दूर करने के लिए अस्पताल का रुख किया। अनुमंडल अस्पताल में उन्होंने एक एक कर सभी विभागों का निरीक्षण करते हुए, कार्यों की समीक्षा की।     जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि  स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की आवश्यकता है । जिसके लिए पीएचसी प्रभारी को निर्देश दिए गए । स्वास्थ्य सेवाएं अच्छी हैं पर इसे और बेहतर करने की आवश्यकता है। सुधार के लिए क्या-क्या किए जा सकते हैं,  इसके बाबत निर्देश दिए गए हैं।  कार्यालय को कैसे बेहतर रखें और इसके कामकाज को जो बिहार सरकार का संकल्प है कि सभी व्यक्तियों को हम बेहतर सुविधा दे सकें। उस के आलोक में एसडीओ, सीओ, बीडीओ को निर्देश दिया गया है।           डीएम ने अस्पताल में डॉक्टर के रोस्टर ड्यूटी चार्ट को देखकर उसमें सबों का मोबाइल नंबर अंकित करने का निर्देश दिया। दवा के भंडारण एवं वितरण कक्ष में पहुंचे तथा उपलब्ध दवाओं के बारे में जानकारी लिया। 53 प्रकार की दवा की उपलब्धता फार्मासिस्ट ने बताया।  ओपीडी में एक ही जगह चिकित्सकों को बैठे देख कर नाराजगी जताई।  प्रभारी उपाधीक्षक को निर्देश दिया कि अस्पताल में कमरा की कमी नहीं है। सभी विभाग से संबंधित चिकित्सक अलग-अलग कमरों में बैठेंगे। कमरा के बाहर उस चिकित्सा विभाग का नाम अंकित होगा । डीएम ने यह भी कहा कि है अस्पताल में अच्छे-अच्छे उपकरण उपलब्ध है। प्रशिक्षित टेक्नीशियन को भी भेजा गया है ।  जांच इसलिए नहीं होता है यह लोग बाहर जाकर के करा सकें । इसमें सुधार की आवश्यकता है।             प्रभारी उपाधीक्षक कई विन्दुओ पर प्रश्नों का जवाब नहीं देने पर उन्होंने फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में अस्पताल से 1 किलोमीटर के दायरे में अथवा अस्पताल के प्रवेश द्वार के समक्ष किसी भी प्रकार का निजी क्लीनिक नहीं होना चाहिए। जिलाधिकारी द्वारा  प्रसूति वार्ड सहित सभी कक्ष का भौतिक सत्यापन किया गया । महिला चिकित्सक बिंदु कुमारी को कहा कि शारीरिक दूरी को बनाए रखते हुए महिलाओं की जांच करें । महिलाओं को सम्मान के साथ देखें। ऑक्सीजन पाइप लाइन को खुद खोलकर उसके प्रवाह की जांच किया।  अस्पताल में आए मरीजों से यह जानने का प्रयास किया कि उन्हें दवा बाजार से कौन-कौन लानी पड़ती है।   जीएनएम और आशा कार्यकर्ता का वेतन एवं मानदेय 10 दिनों में भुगतान करने का निर्देश दिया । अस्पताल में भर्ती मरीजों से खानपान के संबंध में जानकारी ली।  अस्पताल उपाधीक्षक को स्पष्ट निर्देश दिया की भुगतान ससमय नहीं होने पर 6 महीने का वेतन भी रोका जा सकता है। महिला चिकित्सक नाज बानो की अनुपस्थिति और उनके द्वारा लापरवाही के मामले में जिलाधिकारी ने कहा कि लिखित जानकारी नहीं है। बुधवार की अनुपस्थिति पर एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया।    अस्पताल से निकलने के बाद अनुमंडल कार्यालय एवं प्रखंड कार्यालय, अंचलाधिकारी कार्यालय, आरटीपीएस काउंटर की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। प्रखंड परिसर में धूम्रपान निषेध से संबंधित बोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *