खास खबर तारापुर

गरीबी उन्मूलन के तहत जीविका दीदी को खुलवाया गया मनिहारी दुकान,

675 Views

गरीबी उन्मूलन के तहत जीविका दीदी को खुलवाया गया मनिहारी दुकान,
 तारापुर।  प्रखंड के अफजालनगर पंचायत के ख़ुदीया नहर मोड़ के समीप बिहार सरकार के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम गरीबी उन्मूलन के तहत जीविका दीदी को मनिहारी दुकान खुलवाया गया। प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई तारापुर के द्वारा सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत समीर जीविका महिला ग्राम संगठन अफजलनगर के बिंदु देवी को मनिहारी दुकान खुलवा कर जीविका ने एक मिसाल कायम किया है। जीविका के बीपीएम मोनिका कुमारी ने बताया कि बिहार सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत अत्यंत गरीब दीदी का चयन करके उनका प्रशिक्षण करवा करके उनको व्यापार चलाने के लायक बनाया गया एवं अंततः उनको ग्राम संगठन के माध्यम से एल आई एफ की राशि से सिंगार का सामान देकर जीविका दीदी को दुकान चलाने के लिए दिया गया है। दुकान का उद्घाटन विधिवत बीपीएम मोनिका कुमारी के द्वारा फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया गया।  बिंदु देवी ने बताया कि हम जी तोड़ मेहनत करके दुकान को चलाएंगे और आगे बढ़ेंगे अपना परिवार का भरण पोषण अच्छी तरह से करेंगे। इस मौके पर एरिया कोऑर्डिनेटर बबलू कुमार,  सीसी पंकज कुमार, कंचन कुमारी, एमआरपी सुधांशु कुमार इत्यादि  जीविका कर्मी  थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *