मुंगेर राजनीति

राजद ने प्रमंडलीय आयुक्त को सौंपा 16 सूत्री मांगों का ज्ञापन, 

544 Views

राजद ने प्रमंडलीय आयुक्त को सौंपा 16 सूत्री मांगों का ज्ञापन,  मुंगेर।जिला राष्ट्रीय राष्ट्रीय जनता दल के जिला शिष्टमंडल के सदस्यों ने जिला के विकास से सम्बंधित 16 सूत्री मांगों का ज्ञापन प्रमंडलीय आयुक्त को सौंपा। शिष्टमंडल में जिला अध्यक्ष डॉ. देवक़ीनन्द सिंह, उपाध्यक्ष संजय पासवान, राज्यपरिसद सदस्य नरेश सिंह यादव, प्रवक्ता मंटू शर्मा एवं जिला महासचिव सह मीडिया प्रभारी गजेंद्र कु हिमांशु उर्फ अरविंद शामिल थे। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा की मुंगेर को प्रमंडल का दर्जा मिले लगभग 20 वर्ष हो गया पर आजतक सरकार ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल खोलने की स्वीकृति प्रदान नहीं की है।  जबकि इसी प्रमंडल के अधीन बेगूसराय एवं जमुई में सरकार ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल खोलने की स्वीकृति दे दिया है।   उन्होंने कहा कि राजद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए वर्षो से आंदोलन, संघर्ष एवं पत्राचार करते आ रहे हैं।   मुंगेर में यूनिवर्सिटी खुले 4 वर्ष बीत गया पर आजतक बिहार सरकार एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के निष्क्रियता के वजह से मुंगेर विश्वविद्यालय के लिए भूमि अधिग्रहण नहीं हो सका।  प्रमंडल का एक मात्र होमोयोपेथीक कॉलेज अस्पताल कॉलेज प्रबंधक के कुव्यवस्था तथा  कॉलेज के नॉडल पदाधिकारी के शिथिल रवैये के कारण पिछले 4 वर्षों से नए शत्र में नामांकन प्रक्रिया बन्द है। आयुक्त ने अश्वासन दिया कि सभी 16 सूत्री मांगों पर मैं जल्द हीं जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर उक्त सभी विषयों पर  सकारात्मक करवाई हेतु बिहार एवं केंद्र सरकार को पत्र भेजेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *