खास खबर तारापुर

विकास एवं कल्याणकारी कार्यों की समीक्षा के लिए विशेष शिविर आयोजन,

451 Views

विकास एवं कल्याणकारी कार्यों की समीक्षा के लिए विशेष शिविर आयोजन,

 तारापुर।
 अनुमंडल अंतर्गत अफजलनगर पंचायत में जिलाधिकारी के निर्देश पर विकास एवं कल्याणकारी कार्यों की समीक्षा के लिए विशेष शिविर आयोजन किया गया।   जिलाधिकारी नवीन कुमार ने सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को बताया गया। उन्होंने सभी विभागों के संबंधित पदाधिकारी तथा पंचायत स्तरीय अधिकारियों को कई बिंदुओं पर निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि जो भी योजनाएं चल रही है, उसे और बेहतर कैसे किया जा सके। लोगों को जागरूक किया गया कि सरकार की सभी प्रकार की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ ले।        जिलाधिकारी ने कहा कि शिविर का उद्देश्य  जनता को सरकार के द्वारा की जा रही योजनाओं की जानकारी देना। उन्होंने कहा कि लोगों को यह पता होना चाहिए कि सरकार की योजनाओं का लाभ उन्हें किस तरीके से मिल रहा है । किस किस विभाग में क्या कठिनाई है। जिसका समाधान निकालने का प्रयास कर रहे हैं। सभी के घरों में शौचालय बनेगा। दलित बस्तियों में जहां जगह की कमी है, वहां सामुदायिक शौचालय का निर्माण होगा। सरकार से निर्देश प्राप्त होते ही विद्यालयों को भी खोला जाएगा। फिलहाल दसवीं कक्षा के ऊपर के स्कूल खोले गए हैं । छात्रों को जो लाभ मिला है वह पासबुक के माध्यम से मिला है। यह अनुरोध किया कि जिन बच्चों का नामांकन कराया गया है, उनका आधार कार्ड और खाता को एक साथ जोडवाये। जिससे खाता में पैसा आसानी से आ सके।            मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इस पंचायत में जहां-जहां गली नली का काम पड़ा हुआ है, उसका सर्वे कर ले। उसका निर्माण मनरेगा से करा दिया जाएगा। जिन लोगों को आवास नहीं मिला है, उनकी प्रतीक्षा सूची बन गई है।   जिन व्यक्तियों को आवास के लिए अपनी जमीन नहीं है, उसका सर्वे अंचलाधिकारी के माध्यम से कराया जा रहा है। उन्हें जमीन का पर्चा दिया जाएगा। उन्हें रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे। यह अपील किया कि सरकारी भूमि का अतिक्रमण कोई नहीं करें।         उन्होंने कहा कि बीमार व्यक्ति को किसी भी जांच के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है।  सभी प्रकार की जांच की सुविधा अनुमंडल अस्पताल में उपलब्ध है। बैठक में एडीएम विद्यानंद सिंह, उप विकास आयुक्त संजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार, डीसीएलआर आदित्य कुमार झा, एएसडीओ वसीम अकरम, जन सूचना संपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *