तारापुर राजनीति

पूर्व मंत्री ने किया जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन,चोर दरवाजे से आई सरकार पूरी तरह से ना काम है, महंगाई मार से जनता बेहाल : जयप्रकाश,
होम डिलीवरी के माध्यम से बेडरूम तक पहुंच रहा है शराब,

293 Views

पूर्व मंत्री ने किया जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन,चोर दरवाजे से आई सरकार पूरी तरह से ना काम है, महंगाई मार से जनता बेहाल : जयप्रकाश,
होम डिलीवरी के माध्यम से बेडरूम तक पहुंच रहा है शराब,
 तारापुर।
भारत सरकार के पूर्व मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने प्रखंड के रनगांव ग्राम में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष रफी उज्जमा ने किया। उन्होंने कहा की चोर दरवाजे से आई सरकार पूरी तरह से ना काम है, महंगाई मार से जनता बेहाल है। डीजल पेट्रोल सहित खाद्यान्न सामग्री के बढ़ते दाम के कारण लोगों का खस्ताहाल है। रोजगार के नाम पर सरकार हाथ खड़ा कर चुकी है। जनता के मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दस लाख नौकरियों का वादा किया था।जिसके एवज में भाजपा जदयू ने 19 लाख नौकरी देने का वादा किया था। जिसको सरकार पूरा करने में पूरी तरह फेल हो चुकी है। शराबबंदी के नाम पर गरीबों को परेशान किया जा रहा है। आज शराब होम डिलीवरी के माध्यम से बेडरूम तक पहुंच रहा है।अपराध चरम सीमा पर है। बहन बेटियों का इज्जत लूटा जा रहा है। लूट हत्या दिनदहाड़े हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने भी अब कह दिया बिहार में पुलिस का राज चल रहा है। आगे कहा कि तारापुर शहीद स्मारक का जो नक्शा राजद सरकार में बना था, उस नक्शे से उलट काम किया जा रहा है। जिसके खिलाफ एक बड़ा आंदोलन क्या जाएगा। आने वाले दिनों में तारापुर विधानसभा का उपचुनाव है, जिसको मजबूती के साथ राष्ट्रीय जनता दल करने का काम करेगी।तारापुर की जनता ने तो आम चुनाव में ही दिव्य प्रकाश को तारापुर का विधायक बनाने का काम किया था । सरकार में बैठे लोगों के बेईमानी के कारण तारापुर जैसे अनेकों सीट को महागठबंधन से छीनने का काम किया।जिससे कि प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नहीं बन सके।  जनता के दिलों पर तेजस्वी जी का ही राज चल रहा है। तारापुर आम चुनाव में विरोधियों द्वारा अफवाह उड़ाया गया कि दिव्या प्रकाश लौट कर नहीं आएगी । चुनाव के दौरान दिव्या प्रकाश ने लोगों से जो वादा किया था। मैं बहन बेटी बनकर आपके साथ जुड़ी रहूंगी, जिसे उन्होंने कर दिखाया। चुनाव हारने के बाद भी वह लगातार लोगों के बीच आती रही।इस बार के उपचुनाव में तारापुर की जनता राजद के झोली में तारापुर का सीट देने का काम करेगी और तारापुर का चौमुखी विकास होकर रहेगा। कार्यक्रम में प्रदेश सचिव जितेंद्र कुशवाहा, प्रवीण कुमार, अंबिका पंडा मोहम्मद इजहार,गोपाल कुमार सिंह, मो.इम्तियाज, मो.एजाज, दिनेश भारती, मो.आलमगीर, जीवन यादव, अरविंद रजक, संतोष कुमार सौरभ सहित अन्य थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *