ठनका गिरने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत,
हवेली खड़गपुर।
अनुमंडल के टेटिया बंबर प्रखंड अंतर्गत बनगामा पंचायत में ठनका गिरने से 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बनगामा निवासी सिंघेश्वर यादव का पुत्र शशिकांत यादव अपने खेत में बिचड़ा लगा रहा था।

इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल था। वे अपने पीछे पुुत्र चंद्रजीत कुमार 23 वर्ष, पुत्ररी रिंकू कुमारी उम्र 18 वर्ष व टिंकू कुमारी 12 वर्ष छोड़ गये।
