खास खबर तारापुर

जल निकासी की समस्या से परेशान है नवगठित नगर पंचायत बासी,

553 Views

जल निकासी की समस्या से परेशान है नवगठित नगर पंचायत बासी,तारापुर।
मानसून की अगात बारिश शहर के गलियों की दुर्दशा को बयां कर रही। शहर की प्रायः गलियों में जल निकासी की समस्या है। बनाये गए सड़क और नाली योजनाबद्ध तरीके से नही बनाने के कारण ऐसी स्थिति बनी। सड़को पर घरों का कचरा फेकते रहने तथा उचित साफ सफाई नहीं होने के कारण भी बरसात में स्थिति नरक समान हो जाती है। नगर पंचायत स्थापित होने पर धीरे धीरे इससे निजात दिलाने का प्रयास भी हो रहा है। वार्ड संख्या 6 एवं 8 की गलियों की स्थिति खराब हो चुकी है। सुलतानगंज देवघर मुख्य मार्ग मोहनगंज से पुरानी बाजार मोहनगंज के अंदर भाग जानेवाली सड़क पर पैदल चलना समस्या है। बरसात का पानी और उसपर जमा मिट्टी से कादो और फिसलन बन गया है। बसावट के बाशिंदों को गंदे पानी मे हेलकर या रास्ता बदलकर घर जाना पड़ता है।      मुहल्लेवासी अमित चौधरी, राकेश कुमार, प्रेम चौधरी, रवि कुमार साह, निरंजन साह आदि ने बताया कि जलनिकासी की समस्या है।  मुखिया के द्वारा दो सोखता बनाया गया था।  बारिस के पानी से वह भी भर गया है। सोखता में कीचड़ भरा हुआ है जिससे पानी निकल नही पाता है और बाहर सड़को पर ही बहता है। जिसके कारण से भी जलजमाव पर बन रहा है। कई जगहों पर गली की सड़क का अतिक्रमण कर लिया गया है । मजबूरी में सड़क के एक किनारे मिट्टी डालकर चलने लायक पगडंडी तैयार की गई है।  जिससे होकर लोग किसी तरह आना-जाना करते हैं। अनुमंडल मुख्यालय बनने के बाद भी आलाधिकारी का ध्यान इस ओर नही है। कहते हैं पदाधिकारी :-    नवगठित नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी प्रथमा पुष्पांकर ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गलियों मोहल्लों का गाद निकासी और नालों की सफाई सफाई कर्मी एवं ट्रैक्टर के माध्यम से कराया जा रहा है। जिस मार्ग के बारे में बताया गया है उसे भी विभागीय कर्मी से स्थल का भौतिक सत्यापन करवा लेते हैं। तत्पश्चात उसकी भी सफाई अन्य गली मोहल्लों के तरह करा दी जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *