खास खबर मुंगेर

जिला पदाधिकारी  ने की सात निश्चय अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा,

546 Views

जिला पदाधिकारी  ने की सात निश्चय अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा,

मुंगेर।

संग्रहालय सभागार में जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने आज सात निश्चय अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की ।आर्थिक हल युवाओं को बल अंतर्गत रोजगार प्रोत्साहन कार्यक्रम जैसे बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना कुशल युवा कार्यक्रम के तहत लिए जा रहे आवेदनों और उसके निष्पादन की समीक्षा हुई। उन्होंने सभी योजनाओं में अधिक से अधिक आवेदन सृजन कर उसे ससमय निष्पादित करने का निदेश दिया। डीआरसीसी के प्रबंधक सर्वजीत ने बताया कि लक्ष्य के अनुरूप उन्हें आर्थिक लाभ दे दी जाएगी। मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना में जिला पदाधिकारी ने कहा कि टोला सेवक और तालिमी मरकज के सहायता से अपने-अपने पोषण क्षेत्र में 18 प्लस के मैट्रिक इंटर विद्यार्थियों का सर्वेक्षण कराएं ।जिससे कि अधिक से अधिक उन्हें इस योजना से जोड़ा जा सके। कौशल विकास अंतर्गत 24 केंद्र जिले में चलाए जा रहे हैं। जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि अब तक 2 रोजगार मेला आयोजित किए गए हैं।जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि सभी कंपनियों एजेंसियों से बातचीत कर रोजगार की दिशा में युवाओं को जोड़ें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *