खास खबर मुंगेर

उत्कर्ष कार्यों के लिए 1 विशेष पीपी सहित 7 एपीपी को एसपी ने किया सम्मानित, जिला में पहली बार अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता एवं सिपाही को मिला  सम्मान,

617 Views

उत्कर्ष कार्यों के लिए 1 विशेष पीपी सहित 7 एपीपी को एसपी ने किया सम्मानित, जिला में पहली बार अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता एवं सिपाही को मिला  सम्मान,
मुंगेर।जिला में पहली बार दायित्व के प्रति समर्पित ,गहन कानूनी जानकारी व कड़ी मेहनत एवं लगन से आरोपियों को सजा दिलाने के लिए अभियोजन पक्ष के आठ अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया । जिसमें जिला सिविल कोर्ट के एक विशेष पीपी सहित सात अपर लोक अभियोजक  एवं अभियोजन कोषांग के एक सिपाही को एसपी जगुन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी ने प्रशस्ति -पत्र देकर सम्मानित किया । गौरतलब हो की तत्कालीन एसपी मानवजीत सिहं ढिल्लों के सेवाकाल के दौरान ही इन लोगों को सम्मानित करने का कार्यक्रम था । कोविड-19 एवं एसपी मानवजीत सिहं ढिल्लों के स्थानांतरण के कारण प्रोग्राम रद्द कर दी गई थी ।कौन कौन हुये सम्मानित :-शनिवार को एसपी के सभागार कक्ष में  विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था । जिसमें पॉक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश सह एडीजे छह प्रशांत कुमार के कोर्ट के विशेष लोक अभियोजक प्रीतम वैश्य ,एडीजे तृतीय अनिल कुमार मिश्रा के कोर्ट के तीन एपीपी मो. जहांगीर, जितेंद्र पटेल एवं मनोज कुमार सरोज , एडीजे चतुर्थ चंचल कुमार तिवारी के कोर्ट के दो एपीपी अरविंद कुमार सिन्हा एवं विन्देश्वरी प्रसाद  विनोद एवं तर्दथ त्वारित न्यायालय के एपीपी विजय कुमार एवं संतोष कुमार को तथा अभियोजन कोषांग के सिपाही मनोहर कुमार को एसपी ने प्रंशासिक पत्र देकर सम्मानित किया और हौसला अफजाई की । कहते हैं पदाधिकारी :-एसपी जगुन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी ने आगे कहा कि आरोपियों को सजा दिलाने के लिए अभियोजन पक्ष  के अधिवक्ता एवं अभियोजन कोषांग के कर्मी मुझ से हर तरह के सहयोग किसी भी समय ले सकते हैं । उन्होंने उम्मीद जतायी कि भविष्य में आप लोग ,अपने कार्या के कारण विभाग में प्रशंसा के पात्र बनें रहेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *