खास खबर हवेली खड़गपुर

राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में मनाया गया अभाविप का 73वां स्थापना दिवस,

683 Views

राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में मनाया गया अभाविप का 73वां स्थापना दिवस,

हवेली खड़गपुर ।
 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 73वां स्थापना दिवस राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में मनाया गया।  परिषद नगर इकाई हवेली खड़गपुर के द्वारा जिला सोशल मीडिया प्रभारी सत्यम कुमार निराला एवं नगर मीडिया प्रभारी शुभम केसरी के संयुक्त नेतृत्व में नरेंद्र सिंह महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। जिला सोशल मीडिया प्रभारी श्री निराला ने कहा कि संगठन का स्थापना दिवस राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है। यह संगठन छात्रों के हित में सतत कार्य करता रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र पुनर्निर्माण के क्षेत्र में अभाविप छात्रों के बीच काम कर रहा है। अभाविप दुनिया का सबसे बड़ा गैर राजनीतिक छात्र संगठन है। नगर मीडिया प्रभारी शुभम केसरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राज्यव्यापी मिशन आरोग्य संजीवनी के तहत 1 सप्ताह अर्थात 9 जुलाई से 15 जुलाई तक पौधारोपण करना है। नगर सह मंत्री विक्की रॉय एवं सह मीडिया प्रभारी अंकित जयसवाल ने कहा कि छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति करार देते हुए अभाविप कार्यकर्ता समाज और राष्ट्र के लिए वर्ष भर सक्रिय रूप से हर क्षेत्र में कार्य करते रहे हैं। समय-समय पर शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए आंदोलन तो कभी छात्रों के विकास के लिए रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम कर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने संदेश देते हुए कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए वृक्ष लगाना जरूरी है। लोग पर्व-त्योहार व निजी समारोह के अवसर पर वृक्षारोपण करें और उस पल को यादगार बनाएं। मौके पर खेल प्रमुख राजीव कुमार, कार्यकारिणी सदस्य राजीव नयन , विकास कुमार सिंह बाबुल कुमार सहित कई कार्यकर्ता थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *