खास खबर तारापुर

अभाविप के 73 वां स्थापना दिवस पर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन,

475 Views

विद्यार्थी परिषद ने मनाया 73 वाँ स्थापना दिवस, शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन,
 तारापुर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 73 वें स्थापना दिवस पर नगर इकाई तारापुर के द्वारा शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन एवं राज्यव्यापी कार्यक्रम आरोग्य मिशन संजीवनी का सुभारंभ रामस्वारथ कॉलेज के प्रांगण में किया गया।  मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. उदय शंकर दास एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख प्रो. वसंत कुमार शामिल हुए।  अध्यक्षता नगर मंत्री रोशन वत्स ने की। मंच संचालन  छात्र नेता राहुल सिंह कर रहे थे।कार्यक्रम का शुभारंभ युगपुरुष स्वामी विवेकानंद जी एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कार एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।  जिला प्रमुख शंकर सिंह ने कहा कि आज के समय में विद्यार्थी परिषद सभी शिक्षण संस्थान में अहम भूमिका निभा रहे हैं विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता में एक अलग पहचान देखने को मिलता है। इनके कार्य शैली समाज के लोगों में बदलाव की भावना पैदा करती है। प्रभारी प्राचार्य उदय शंकर दास विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दिया।        नगर मंत्री रोशन वत्स ने कहा कि विद्यार्थी परिषद की स्थापना 9 जुलाई 1949 को हुआ था। स्थापना काल से ही विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता छात्र हित के साथ-साथ राष्ट्रहित समाज हित एवं हर आपदा के वक्त कार्य करने का काम करती है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गौतम राज ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता करुणा जैसे महामारी में भी बढ़-चढ़कर लोगों की सेवा में हिस्सा लिया। कोरोना महामारी को देखते हुए विद्यार्थी परिषद बिहार प्रांत ने मिशन आरोग्य रक्षक जैसे अभियान को चलाकर समाज में योगदान देने का काम किया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य करुण शर्मा ने कहा कि व्यक्ति से व्यक्तित्व बनाने की यात्रा है विद्यार्थी परिषद। प्रतियोगिता का विजेता अमन कुमार एवं उपविजेता मुकेश कुमार बने जिनको प्रो बसंत कुमार एवं प्रो दीपक कुमार ने सम्मानित किया। मौके पर नगर छात्र प्रमुख मनीषा राजहंस, सोना कुमारी, सिंपी कुमारी मनीषा भारती सरस्वती कुमारी, मनीषा कुमारी, कौशल राज, मानव राज मुकेश कुमार गौरव कुमार अमन कुमार रोशन कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *