बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को दी श्रद्धांजलि,
मुंगेर।बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का 98 साल की उम्र में निधन हो गया। दिलीप कुमार को अपना फेवरेट एक्टर मानने वाले कलाकारों सहित हीरो राजन कुमार एवं बफ्टा के सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। । आपको बता दें कि दिलीप कुमार पिछले काफी समय से स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे थे और उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आज उन्होंने अंतिम सांस ली।राजन कुमार ने कहा कि बॉलीवुड में ‘ट्रैजेडी किंग’ के नाम से पहचाने जाने वाले दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का दुनिया से यूं चला जाना हम सभी के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। उनके निधन से हम सब बेहद दुखी हैं। मैं चाहता हूं कि ऊपर वाला सायरा बानो को धैर्य रखने की हिम्मत दे। मौके पर सीने जगत के प्रेमी एवं कलाकार थे।
