तारापुर मुंगेर राजनीति

ग्रामीणों ने मंत्री के समक्ष रखा गांव की जर्जर सड़क ,  बिजली , नल जल योजना के अलावे अन्य समस्याएं,

477 Views

ग्रामीणों ने मंत्री के समक्ष रखा गांव की जर्जर सड़क ,  बिजली , नल जल योजना के अलावे अन्य समस्याएं,

 तारापुर।पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी प्रखंड के खैरा पंचायत से जुड़े खैरा गांव के लड्डू सिंह के आवास पर पहुंचे । जहां ग्रामीणों ने गांव की जर्जर सड़क , किसानों के खेतों तक बिजली विभाग के द्वारा बिजली नहीं पहुंचाये जाने , नल जल योजना का अब तक गांव में शुभारंभ नहीं होने के अलावे अन्य समस्याओं को रखा। ग्रामीणों के द्वारा रखे गए विभिन्न समस्याओं से अवगत होते हुए मंत्री श्री चौधरी ने गांव की जर्जर सड़क की समस्या को दूर करने एवं खैरा गांव को मुजफ्फरगंज गांव से शीघ्र जोड़ने के लिये ग्रामीण सड़क बनाये जाने की बात कही।  बिजली विभाग द्वारा किसानों के खेतों तक अब तक बिजली नहीं पहुंचाए जाने को लेकर शिथिलता बरते जाने पर भी उन्होंने विभाग के प्रति नाराजगी जताया । उन्होंने विभाग के कार्यपालक अभियंता को फोन पर ही खैरा गांव में एग्रीकल्चर से जुड़े लोगों के खेतों तक बिजली पहुंचाए जाने को लेकर लगाए गए ट्रांसफार्मर को शीघ्र चालू करने एवं खेतों तक बिजली पहुंचाने को लेकर तार पोल शीघ्र ही लगाए जाने को कहा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसान को खेती करने के लिए सरकार उसके खेतों तक बिजली पहुंचाने को प्रतिबद्ध है। यदि समय रहते विभाग बिजली पहुंचा देती है तो किसान इससे लाभान्वित होंगे । इनकी  आर्थिक स्थिति में सुधार होगी ।  मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी सात निश्चय योचना के तहत हर घर नल का जल योजना के तहत हर घर नल का जल अब तक नहीं पहुंचने पर क्या अड़चने आ रही है, यह ग्रामीणों से जानना चाहा। जिस पर ग्रामीणों ने बताया कि नल का जल योजना को मूर्त रूप देने के लिए पीएचडी विभाग के द्वारा 2 वर्ष पूर्व ही पानी टंकी बनाने का कार्य किया जा रहा था। जो पिछले चालू वर्ष से ही बंद पड़ा हुआ है।जबकि इस योजना के तहत खैरा व डोरॉय गांव के लगभग  750  लाभान्वित होंगे।नल जल योजना पूर्ण नहीं होने से ग्रामीण पेय जल की समस्या से जूझ रहे हैं।लगभग एट किलोमीटर दूर खेतों में लगे बोरिंग से पानी लाकर लोग किसी तरह काम चला रहे हैं।पीएचईडी विभाग के शिथिलता के कारण नल जल योजना दम तोड़ते नजर आ रहा है।  उन्होंने लोगों से कोविड से बचाव को लेकर परिवार के सभी लोगों को टीका लगाने का आग्रह किया।मौके पर विधानसभा क्षेत्र 164 के भावी प्रत्याशी इंजीनियर रोहित चौधरी , कृष्णानंद चौधरी , कुणाल चौधरी , बिहारी लाल कुशवाहा  चंद्रगुप्त सिंह, देवानंद उर्फ़ लड्डू सिंह कैलाश सिंह, मिथिलेश कुमार के के अलावे सैकड़ों ग्रामीण  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *