घटना-दुर्घटना तारापुर मुंगेर

कार से कुचलकर एक की मौत दो जख्मी,गांव में भोज खाने जा रहे थे मृतक व जख्मी,
वाहन पर लगा है बिहार सरकार कृषि विभाग का स्टीकर, 

611 Views

कार से कुचलकर एक की मौत दो जख्मी,गांव में भोज खाने जा रहे थे मृतक व जख्मी,
वाहन पर लगा है बिहार सरकार कृषि विभाग का स्टीकर, 
 तारापुर।
 थाना क्षेत्र के लौना गांव में भोज खाने जा रहे ग्रामीण को एक कार ने जोरदार धक्का मारा। टक्कर के फलस्वरूप ग्रामीण दिलीप सिंह एवं सोनेलाल सिंह जख्मी हो गए। ज्वाला सिंह के पुत्र विनोद वेणी पुष्प की कुचलकर घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। वाहन चालक भागने में सफल रहा। ग्रामीणों की सूचना पर तारापुर पुलिस ने वाहन जप्त कर थाना लाया।  वाहन पर बिहार सरकार कृषि विभाग का स्टीकर लगा हुआ है। इस पर चलने वाले सवार कोविड-19 मजिस्ट्रेट ड्यूटी वाले बताए जा रहे हैं।  जिनका स्टीकर भी वहां के शीशे पर चिपका हुआ है। वैसे वाहन कौन चला रहा था, वाहन चालक कहा है, इसका पता तत्काल नहीं लग पाया है। मिली जानकारी के अनुसार लौना गांव में एक भोज समारोह में शिरकत करने के लिए लोग जा रहे थे । उसी क्रम में एक कार चालक द्वारा वाहन पर नियंत्रण खो दिया गया और दुर्घटना घटी।  घटना बीच गांव की बताई जा रही है।।जख्मी को ग्रामीणों ने अनुमंडल अस्पताल तारापुर इलाज के लिए लाया। जहां ड्यूटी पर रहने वाले चिकित्सक अनुपस्थित थे।  ग्रामीण की मदद से घायलों को अनुमंडल अस्पताल लाया गया । जहाँ डा. मदन कुमार पाठक और डा. फाहरुख खान जिनकी ड्यूटी लगी थी बिना बताए अनुपस्थित थे।  चिकित्सकों की लापरवाही से लगभग एक घंटा तक मरीज का इलाज नहीं हो पाया। ग्रामीणों ने मौके से सिविल सर्जन मुंगेर को इसकी सूचना दी गई । तत्पश्चात सिविल सर्जन के द्वारा प्रभारी उपाधीक्षक को तलब किया गया । प्रभारी उपाधीक्षक डा. बीएन सिंह ने भी खोज खबर ली तो चिकित्सक नहीं मिले। कुछ देर के बाद डॉ. चिकित्सक फारूक आए।  सिविल सर्जन को इसकी जानकारी दी गई। सिविल सर्जन के आदेश पर दोनों चिकित्सकों से 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा गया है । साथ ही साथ प्रभारी उपाधीक्षक को एक कार्य दिवस का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया गया है ।  थाना अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि मृत के परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *