खास खबर मुंगेर संग्रामपुर

वैक्सिनेशन टीका लगाने को लेकर लोगों में दिखा उत्साह, 

846 Views

वैक्सिनेशन टीका लगाने को लेकर लोगों में दिखा उत्साह, 
 संग्रामपुर।धीरे -धीरे वैक्सिनेशन टीका लगाने को लेकर लोगों में अब काफी उत्साह दिख रहा है,और टीका लगाने को लेकर केन्द्र पर भीड़ देखा जा रहा है।वही वैक्सिनेशन टीका कम रहने से कही कही हंगामा का भी सामना स्वास्थ्य विभाग को झेलना पड़ रहा है।शनिवार को संग्रामपुर प्रखंड में कुल 10 स्थानों पर कोविड -19 टीकाकरण माईक्रोप्लान शिविर में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक का समय रखा गया था।लेकिन वैक्सिनेशन टीका कम रहने के कारण कही एक बजे तो कही 3 बजे ही वैक्सिनेशन टीका समाप्त हो गया।जिससे लोगों को बिना टीका लिए ही निराश वापस लोटना पड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और कुमरसार में ज्यादातर लोगों ने वैक्सिनेशन टीका लगाने को लेकर हंगामा किया लेकिन प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम प्रकाश एवं अन्य पदाधिकारियों की पहल पर लाइन लगाकर टीका लगवाने की अपील की।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि शनिवार को 15 सौ लोगों को वैक्सिनेशन टीका लगाने का लक्ष्य था। जिला से मात्र 1000 एक हजार ही वैक्सिनेशन टीका उपल्ब्ध कराया गया।जिससे मेरे प्रखंड क्षेत्र के 10 पंचायत से काफी संख्या में लोग बिना टीका लगाये वापस निराश लौट गये।उन्होने कहा कही 30 तो कही 50 लोग बिना टीका लिए लोट गये। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि वैक्सिनेशन सेन्टर पर जिन सभी शिक्षकों को लगाया गया है।वहां वहां कई जगह शिक्षक ड्यूटी से गायब था।जिसे फटकार लगाकर छोड़ दिया गया है।अगर दुसरे बार से अपने ड्यूटी से गायब में तो उनपर कार्यवाही किया जायेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *