पेड़ को लेकर हुये मारपीट में पिता-पुत्र घायल,
संग्रामपुर ।शनिवार की सुबह थानाक्षेत्र के रामपुर पंचायत अंतर्गत खैरा गांव में जमीन पर लगे पेड़ को लेकर चले आ रहे पुराने विवाद के कारण हुई मारपीट की घटना में पिता-पुत्र बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें परिजनों द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर लाया गया। जहाँ पिता पुत्र दोनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद पिता को सर पर लगी गंभीर चोट के कारण विशेष उपचार के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया। घटना में घायल अंबिका प्रसाद सिंह पेसर स्व. धनेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा संग्रामपुर थाने में आवेदन देकर 7 लोगों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल अंबिका प्रसाद ग्राम खैरा द्वारा थाने में दिए गए आवेदन में बताया गया है कि शनिवार की सुबह करीब 7 बजे वे अपने पुत्र रूपेेश कुमार के साथ अपने गाय के बथान की दीवाल में पानी दे रहा थे। उसी समय खैरा गांव के ही गोरेलाल सिंह,कारे लाल सिंह,पंकज सिंह, सच्चिदानंद सिंह, धर्मवीर सिंह, रंजीत सिंह, विकास सिंह आदि अपने हाथ में कुदाल, कुल्हाड़ी एवं लाठी आदि लेकर आए और मेरे खेत में लगे पेड़ को काटने लगे। मेरे द्वारा मना करने पर वे सभी मेरे वथान पर आ गए और उसे एवं उसके पुत्र रुपेश के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। इस दौरान गोरे लाल सिंह ने जान मारने की नीयत से कुल्हाड़ी द्वारा उसके सर पर मारा जिसे वे वहीं जमीन पर गिर पड़े। इसके साथ सच्चिदानंद सिंह ने उसके हाथ पर लाठी से मारा जिससे उसका हाथ टूट गया। उक्त सभी लोगों ने लाठी डंडे से उसे एवं उसके पुत्र को बुरी तरह पीट कर घायल कर दिया। जिससे उसके बेटे का पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया। थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुए एक नामजद अभियुक्त कारेलाल सिंह को उसके गाँव से गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
