सीओ के विरुद्ध अधिवक्ताओं ने आयुक्त से किया शिकायत, नोटरी द्धारा किया गया शपथ -पत्र को नहीं मानने का आरोप, मुंगेर। सदर मुंगेर के अंचलाधिकारी शशिकांत प्रसाद के मनमानी के विरुद्ध सिविल कोर्ट के दो दर्जनों से अघिक अधिवक्ताओं ने संयुक्त रूप से शिकायत पत्र प्रमंडलीय आयुक्त को सौंपा । शिकायत पत्र में अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया है कि अंचलाधिकारी, सदर शशिकांत प्रसाद के द्वारा नोटरी द्वारा संपादित शपथपत्र को यह कहकर अमान्य किया जाता है कि मैं नोटरी द्धारा संपादित शपथ-पत्र को नहीं मानता हूँ । जिस वजह आम -अवाम को काफी परेशानी हो रही है । शिकायतकर्ता अधिवक्ता रंजनी कांत झा ने बताया कि बिहार सरकार एवं भारत सरकार के द्वारा नोटरी की नियुक्ति की जाती है तथा उनके द्वारा संपादित शपथ-पत्र सभी कार्यालय एवं विभाग में मान्य है । पर सदर सीओ मनमानी कर रहे हैं ।शिकायत पत्र में अधिवक्ताओं ने प्रमंडलीय आयुक्त से निवेदन किया है कि लोक हित में सदर अंचल मुंगेर एवं अन्य कार्यालय में नोटरी द्धारा किये गये शपथ-पत्र के मान्य करार देने हेतु आदेश दिया जाए । सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु विधि मंत्री , बिहार सरकार को भी संयुक्त शिकायत पत्र प्रेषित किया गया है । शिकायतकर्ता अधिवक्ताओं में विवेकानंद झा, विनोद यादव , पीयूष, कुंदन कुमार सिंह, ओम प्रकाश पोद्दार, राजेश कुमार सिन्हा, पुष्पलता कुमारी आदि हैं ।
