जिला पदाधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रों के टीकाकरण सेंटरों का किया निरीक्षण,डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाकर टीका लगाने के लिए लोगों से की अपील,90 सेंटर पर लगाया जा रहा है टिका,
मुंगेर।टीकाकरण अभियान को लेकर जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने शहर के विभिन्न सेंटरों का निरीक्षण करने पहुंचे और साथ ही साथ डोर टू डोर लोगों को जागरूक करते नजर आए । उन्होंने सभी लोगों से बार-बार अपील किया कि टीका लगाएं हैं यदि नहीं तो अवश्य केंद्र पर जाकर टीका लगा ले। सभी काम को छोड़कर सबसे पहले टीका लगाएं । टीका ही कोरोना का एकमात्र स्थाई उपाय है। उन्होंने मीडिया से रु ब रु होते बताया कि जिले में 14000 वाइल उपलब्ध है और 90 सेंटर पर आज टीका लगाया जा रहा है । नगर निगम और नगर परिषद क्षेत्रों में टीकाकरण शत प्रतिशत आच्छादन हेतु आज नगर निगम में आठ और जमालपुर नगर परिषद में 6 केंद्र विशेष तौर पर बनाए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 40 दिनों में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा । भ्रमण के दौरान उन्होंने मध्य विद्यालय बेलन बाजार रेन बसेरा आगरा रोड और आदर्श मध्य विद्यालय बेकापुर पहुंचे वहां चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम को निरीक्षण किया। आगंतुकों के लिए बैठने की व्यवस्था पेयजल आदि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
