मुंगेर संग्रामपुर हेल्थ टिप्स

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर 50 दंत रोगियों का किया गया निशुल्क इलाज,

868 Views

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर 50 दंत रोगियों का किया गया निशुल्क इलाज,

मुंगेर।राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर जिले के प्रखंड मुख्यालय स्थित संग्रामपुर डेंटल क्लीनिक में  दोपहर 2 बजे से संध्या 7 बजे तक मुंह एवं दांत से सबंधित रोगों के निशुल्क जांच एवं उपचार के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। डेंटल क्लीनिक के निदेशक डॉ. रोशन चतुर्वेदी के नेतृत्व में आयोजित किये गए इस शिविर में 50 से अधिक संख्या में रोगियों के मुंह एवं दांत से संबंधित रोगों की निशुल्क जांच कर उनका उपचार किया गया। उन्होंने कहा कि एक चिकित्सक बनना कोई बहुत आसान सा काम नहीं होता. पूरी लगन और मिहनत के साथ पढ़ाई एवं मानव सेवा की भावना के बाद ही कोई चिकित्सक बनता है। कई कई दिनों की नींद त्याग रात भर जागकर वह आपके लिए तैयार होता है। इसलिए आपलोग एक चिकित्सक को फूल माला देकर सम्मानित करने के बजाय केवल उनकी कर्तव्य निष्ठा एवं सेवा भावना के लिए हृदय से सम्मान दें। आजकल कुछ जगहों से चिकित्सकों को अपमानित करने की खबरें आती हैं। इससे सभी चिकित्सकों की भावनाएं आहत होती हैं। इसलिए जरुरी है कि बदलते समय के साथ जो एक खाई पैदा हो गयी है उसे पाटा जाय। तभी एक चिकित्सक पूर्ण सेवा भावना के साथ  जनता की सेवा कर पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *