जमालपुर मुंगेर राजनीति

महंगाई के खिलाफ साइकिल यात्रा का आयोजन,

544 Views

महंगाई के खिलाफ साइकिल यात्रा का आयोजन,मुंगेर।लगातार तेजी से बढ़ते हुए महंगाई के खिलाफ जिले के  जमालपुर की आम जनता ने शहर के व्यवसायिक हृदय स्थली बराट चौक से साइकिल यात्रा निकालकर पेट्रोल, डीजल, सरसों तेल, रसोई गैस, तथा अन्य वस्तुओं के दामों में लगातार वृद्धि होने के कारण केंद्र एवं राज्य सरकार की गलत नीतियों का जमकर विरोध किया।  नेतृत्व करते हुए साईं शंकर ने कहा कि कोरोना काल में सरकार के गलत प्रबंधन के कारण बड़े पैमाने पर लोगों की नौकरियां चली गई। आम जनता दाने-दाने को मोहताज हो गई। लोग भुखमरी के शिकार हो गए और ऐसी स्थिति में सरकार के लोगों को मदद करने के बजाय जीवन उपयोगी वस्तुओं एवं सामग्री की लगातार मूल्य वृद्धि की जा रही है। यह एक तरह से जले में नमक के समान है।इंद्रदेव मंडल ने कहा कि यदि महंगाई पर अविलंब रोक नहीं लगाई गई तो आंदोलन और भी विकराल होगा। यात्रा अभियान के दौरान तख्तियां लेकर बराट चौक, सदर बाजार, सदर फाड़ी, जनता मोड़, 6 नंबर गेट,लोको रोड, स्टेशन मोड़, जुबली वेल, अवंतिका मोड़, शनि मंदिर मोड़, आदि क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाएं की। मौके पर ब्रह्मदेव चौरसिया, आर के मंडल, सिद्धेश्वर नाथ विश्वकर्मा, मोहम्मद एम जी अंसारी, विरंजन मंडल, विनोद कुमार मंडल, डॉक्टर एनुल, मोहम्मद नवाब, मोहम्मद इनाम, चंदन कुमार, सागर भारती, कुंदन कुमार, किशन कुमार, अमन यादव, सुमित कुमार आदि  थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *