डीएम ने की मद्य निषेद्य एवं उत्पाद विभाग की विभिन्न कार्यकलापों की समीक्षा बैठक,
मुंगेर। मद्य निषेद्य एवं उत्पाद विभाग की विभिन्न कार्यकलापों की समीक्षा बैठक जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने किया। उन्होंने अवैध शराब छापेमारी मामले में यदि पुख्ता साक्ष्य प्राप्त हो और सजा होने की संभावना है तो ऐसे मामलों को डीएलएमसी की बैठक में रखे और अभियुक्त के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई करे। शराब की चोरी छिपे पहुॅच पर पैनी नजर रखने का निदेश दिया गया। चैकीदार एवं अन्य माध्यम से आसूचनाओं के आधार पर तत्क्षण कार्रवाई करे। सभी स्तरों पर इसकी अनुशंधान करे। गश्ती को सक्रिय रूप से लगातार करने का निदेश दिया गया। अवैध शराब स्थल को सीलबंद कर उसके मुख्य स्रोत को पकड़ने की आवश्यकता पर बल दिया गया। सीमा क्षेत्र पर सघन कार्रवाई एवं चैकप्वांइट बनाकर विशेष रूप से चैकिंग किया जाय। बैठक में पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी, उत्पाद अधीक्षक, संबंधित अधिवक्ता थे।
