प्रणय सूत्र में बंधे प्रेमी युगल,मुंगेर।प्यार करने वाले कभी डरते नहीं इसी उक्ति को चरितार्थ करते हुए रविवार को प्रखंड मुख्यालय के मौन महादेव मंदिर परिसर में विवाहिता 22 वर्षीय नीलू भारती ने चंदनिया गांव निवासी सौरभ कुमार सिंह के साथ परिणय सूत्र में बंध गई। विवाहिता नीलू भारती की शादी 2016 में जमालपुर में हुई थी। मंदिर में विवाह संपन्न होने के उपरांत प्रेमी सौरभ ने जानकारी देते हुए बताया कि हम दोनों 2008 से ही एक दूसरे से प्यार करते थे। पर नीलू के लाख विरोध के बावजूद भी उसके पिता ने उसकी शादी जमालपुर में कर दी। शादी के बाद भी हम दोनों का प्यार कभी कम नहीं हुआ और नीलू अपने पति के यहां नहीं रह कर मायके में ही ज्यादा रहती थी। नीलू ने कभी अपनी शादी को स्वीकार ही नहीं किया। सच्चे प्यार की ही ताकत है कि आज हम दोनों एक दूसरे के साथ हैं। इस अवसर पर मंदिर परिसर में सौरभ के परिजन भी थे।

प्रणय सूत्र में बंधे प्रेमी युगल,
736 Views