घटना-दुर्घटना मुंगेर

ट्रेन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत,

599 Views

 ट्रेन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत,

मुुंगेर। 

 शनिवार की दोपहर जमालपुर किऊल रेलखंड के दशरथपुर रेलवे स्टेशन के पास एक मजदूर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि रेल पटरी पर एक गाय को चरता देख मजदूर उसे हटाने गया था कि तभी जमालपुर किऊल रेलखंड के दशरथपुर में   अप बिक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से गाय सहित मजदूर की मौत हो गई।मृतक अमारी पंचायत का रहने वाला 40 वर्षीय सतीस रविदास बताया जा रहा है। मृतक कई वर्षों से परिवार सहित हरियाणा के बल्लभगढ़ में रह कर एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। कोरोना के कारण अपने घर अमारी आया हुआ था। मृतक की पत्नी सरिता देवी ने बताया कि उनलोगो का बल्लभगढ़ जाने का टिकट बन चुका था, जो वेटिंग में था। टिकट कंफर्म हुआ कि नहीं इसी की जांच के लिए सतीस रविदास अपने बेटे के साथ जमालपुर गया था । लौटने के क्रम में वह ओटो से दशरथपुर रेलवे स्टेशन के पास ही उतर गया था। तभी एक गाय को रेलवे पटरी पर चरता देख उसे बचाने के क्रम में वह भी ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार सहित पूरे गांव में शोक का लहर दौड़ उठा। घटना की सूचना पर परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे दो पुत्री और चार पुत्र को छोड़ गया। अमारी पंचायत के मुखिया रत्नेश कुमार ,पांडव गुप्ता ने मृर्तक के घर पहुंच कर मुख्यमंत्री कबीर अंत्योष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपया प्रदान  किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *