खास खबर मुंगेर

आपदा की बैठक में जिला पदाधिकारी ने दिए कई निर्देश,सभी बाढ़ प्रभावित अंचलों के व्यक्तियों के साथ-साथ कर्मी, पदाधिकारियों, उनके परिजन को कोविड टीका लगाने का कार्य हो पूर्ण,

547 Views

आपदा की बैठक में जिला पदाधिकारी ने दिए कई निर्देश,सभी बाढ़ प्रभावित अंचलों के व्यक्तियों के साथ-साथ कर्मी, पदाधिकारियों, उनके परिजन को कोविड टीका लगाने का कार्य हो पूर्ण,
मुंगेर । आपदा की बैठक में आज जिला पदाधिकारी  नवीन कुमार ने निर्देश दिया कि आपदा किस सम्पूर्ति पोर्टल पर संभावित बाढ़ पीड़ितों का डेटाबेस अभिलंब अपलोड करें कुल 49467 डाटा अपलोड होना है, जिसमें से 40000 अपलोड कर लिया गया है, शेष डाटा को अभिलंब अपलोड करने का निर्देश सभी बाढ़ प्रभावित सीओ को दिया गया। राजस्व कर्मचारी टोला सेवक विकास मित्र को इस कार्य के लिए लगाया गया है। डेटाबेस डेटाबेस को संग्रहण में लापरवाही करने वाले इन कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया गया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो प्रवासी हैं, उनके डाटा को हटा दिया जाए। 25 जून तक सभी शेष लाभार्थियों का डाटाबेस शत प्रतिशत अपलोड करने का निर्देश दिया गया। आपदा प्रभारी को निर्देश दिया गया कि प्रति संध्या प्रखंड वार प्रगति प्रतिवेदन देंगे डीआईओ एनआईसी एवं आईटी मैनेजर को भी इस कार्य में सोमोटो रुचि लेकर अपलोड करना है। बाढ़ नियंत्रण के अभियंता ने बताया कि अभी जिले में गंगा जलस्तर 37.49 मीटर है। जिले में सरकारी नाव का सत्यापन निबंधन एवं क्षमता का आकलन कर ले। उन्होंने  मोटरयान निरीक्षक को निर्देश दिया कि अंचलाधिकारी से प्राप्त नाव एवं अन्य  नाव का सत्यापन कर ले। साथ ही उनका रंग रोगन लाल रंग से उनकी क्षमता को भी इंगित कर दें। सत्यापन उपरांत अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से प्रतिवेदित करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया सभी सरकारी घाटों पर प्रतिनियुक्ति करें। चिन्हित आश्रय स्थल में अवश्य रूप से पानी या चापाकल की व्यवस्था करने का निर्देश पीएचडी को दिया गया। पशुओं के लिए भी उचित शरण स्थल का चयन करने का निर्देश दिया गया। आपदा प्रभारी ने बताया कि 27 प्रशिक्षित गोताखोर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त निजी तैराक भी चिन्हित हैं। जिला पदाधिकारी ने बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर सबसे महत्वपूर्ण बात यह कही कि सभी बाढ़ प्रभावित अंचलों के व्यक्तियों के साथ-साथ कर्मी पदाधिकारियों उनके परिजन को कोविड टीका लगाने का कार्य पूर्ण रूप से हो जाए। कटाव क्षेत्र में कटाव रोधी कार्य करने का निर्देश दिया गया। शिव कुंड सर्वोदय टोला, एकाशी टोला, सीता कुंडी मुख्य रूप से प्रताप क्षेत्र है, जहां गंगा नदी का पानी से कटाव का खतरा बना रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *