आस्था खास खबर मुंगेर

श्रावणी मेला 2021 की पूर्व तैयारी को ले डीएम ने की पहली समीक्षा बैठक,

706 Views

 श्रावणी मेला 2021 की पूर्व तैयारी को ले डीएम ने की पहली समीक्षा बैठक,

मुंगेर। जिला पदाधिकारी  रचना पाटिल ने श्रावणी मेला 2021 के पूर्व तैयारी की पहली समीक्षा बैठक संबंधित पदाधिकारी के साथ की। कोरोना के इस दौर में विभाग द्वारा आयोजन संबंधित जैसा दिशा निदेश प्राप्त होगा वैसा किया जायेगा पर पूर्व तैयारी को लेकर भवन प्रमंडल, विद्युत, पीएचईडी, ग्रामीण कार्य विभाग तथा अन्य संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि पूर्व की तरह अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। भवन प्रमंडल अभियंता श्रावणी काॅवरिया पथ पर स्थित धर्मशालाओं को निरीक्षण करेंगे तथा वहाॅ भवन की मरम्मति, प्लास्टर, शौचालय, पेयजल आदि की पूर्ण व्यवस्था करेगे। पीएचईडी को निदेशित किया गया कि काॅवरिया पथ पर स्थायी/अस्थायी शौचालय एवं पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करेगे। विद्युत अभियंता को भी निदेशित किया गया कि काॅवरिया पथ के सभी तारों का निरीक्षण कर ले तथा 24 ×7 तकनीकी कर्मियों को प्रतिनियुक्त करेगे। सिविल सर्जन दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था रखेगे तथा दवा की कमी होने पर विभाग से माॅग भी करेगे। दुर्घटना या ब्लैक स्पाॅट मार्गो पर ड्राॅप गेट, बैरियर लगाने की भी बात कही गयी तथा पूरे काॅवरिया पथ पर एम्बुलेंस की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा गया। पथ प्रमंडल के अभियंता ने बताया कि के पूरे काॅवरिया पथ पर बालू बिछाने का कार्य बांका पथ प्रमंडल द्वारा किया जाता है मुंगेर जिला मात्र गुणवत्ता का निरीक्षण करते है। इसके अतिरिक्त सूचना केन्द्र सह खोया पाया केन्द्र, कन्ट्राॅल रूम नम्बर, फ्लैक्स/बैनर द्वारा सूचनाओ का प्रसारण किया जायेगा। साफ-सफाई के लिए स्थानीय स्तर के साथ-साथ नगर निगम के संसाधनों का भी उपयोग किया जाय। जिला पदाधिकारी ने कहा कि काॅवरियों एवं आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए सभी विभाग अपने अधिकतम सुविधाओं के साथ उपस्थित रहेगे। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, तकनीकी पदाधिकारी, सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *