अवैध अग्नेयास्र के साथ दो अपराधी गिरफ्तार,
दो देसी पिस्टल, चार मैगजीन, चार गोली, एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद,
मुंगेर। गुप्तसूचना के आधार पर बरियारपुर थाना एवं जिला सूचना इकाई मुंगेर द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बरियारपुर थाना क्षेत्र से अवैध अग्नेयास्र के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया तथा दो देसी पिस्टल, चार मैगजीन, चार गोली, एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद किया। पुलिस अधीक्षक जगुनाथ जला रेड्डी ने बताया कि गुप्तसूचना के आधार पर बरियारपुर थाना एवं जिला सूचना इकाई मुंगेर द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बरियारपुर थाना क्षेत्र से अवैध अग्नेयास्र के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया तथा दो देसी पिस्टल, चार मैगजीन, चार गोली, एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद किया। गिरफ्तार अपराध कर्मियों में भागलपुर थाना के चंद्रदेव मंडल के पुत्र मिथिलेश मंडल, भागलपुर अकबरनगर थाना के मो. कमरे आलम शाह के पुत्र मोहम्मद मेहताब को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि मिथिलेश मंडल पे. चंद्रदेव मंडल सा. पन्नूचक थाना घोघा, जिला भागलपुर के स्वीकारोक्ति ब्यान के आधार पर घोघा थाना (भागलपुर) के सशस्त्र बल के सहयोग से ग्राम पन्नुचक में छापामारी कर अवैध सामान बेस मशीन छोटी, बंदूक का गोली, एक नाली बंदूक, दो नाली बंदूक, देसी कट्टा, एक्स ब्लेड, फुल अर्ध निर्मित बंदूक का वट, रेती, रेती छोटा, पिता, हथोड़ा, पेचकस, सरसी छोटा, पंच मार्कर, स्लेग कागज आदि बरामद किए गए।अवैध अग्नियास्त्रों की बरामदगी के आलोक में बरियारपुर थाना एवं घोघा (भागलपुर) में अग्रसर कार्रवाई की जा रही है।

अवैध अग्नेयास्र के साथ दो अपराधी गिरफ्तार,
दो देसी पिस्टल, चार मैगजीन, चार गोली, एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद,
615 Views