सांसद द्वारा उपलब्ध कोरोना के बचाव की सामग्री का वितरण, हवेली खड़गपुर। प्रखंड के उच्च विद्यालय के प्रांगण में प्रखंड अध्यक्ष विकास मंडल के अध्यक्षता में जिला अध्यक्ष संतोष सहनी ने सभी पंचायत अध्यक्षों के बीच कोरोना के बचाव की सामग्री वितरण किया गया। सोडियम हाइड्रोक्लोराइड के साथ ऑक्सीमीटर, हैंड सैनिटाइजर आदि सामग्री के वितरण जमालपुर प्रखंड अध्यक्ष दीपक सिंह , युवा नेता शिवम मंडल , पंचायत अध्यक्ष तेलियाडीह बम बम सिंह , पंचायत अध्यक्ष बहिरा बच्चु प्रसाद सिंह,अग्रहन पंचायत अध्यक्ष अमित कुमार गोबड्डा पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार, पंचायत अध्यक्ष बैजलपुर शंकर मंडल,पंचायत अध्यक्ष रतैठा चंदन पाठक ,पंचायत अध्यक्ष नाकी विनोद कुमार सिंह के बीच किया गया। प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि पूर्व मंत्री शैलेश कुमार के माध्यम से भी सैनिटाइजर एवं मास्क का वितरण किया गया है। आज सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह जी के माध्यम से सामग्री का वितरण किया जा रहा है। सभी पंचायत अध्यक्ष की जिम्मेदारी है कि सफलतापूर्वक पंचायत के कोने कोने को सैनिटाइजेशन करने का काम करें। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही आम लोगों की समस्या से रूबरू होकर उनको अपने नेता के माध्यम से निदान करवाने का प्रयास करते रहें। मौके परजिला अभियान प्रभारी सह जमालपुर विधानसभा प्रभारी मिथिलेश मंडल जी ने भी मौके पर उपस्थित थे। सभी पंचायत अध्यक्ष के अलावे सुदर्शन सिंह, कुंदन सिंह, चंदन आदि मौजूद थे।….
