खास खबर धरहरा

श्राद्ध कर्म में आयोजित कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन,

331 Views

श्राद्ध कर्म में आयोजित कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन,

 धरहरा। एक तरफ सरकार लॉकडाउन लगाकर कोरोना को कम करने में लगी है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण सरकार के इस मंसूबे पर पानी फेरने में लगे है।  ग्रामीण सोशल डिस्टेनशिग का मजाक उड़ाते हुए शादी समारोह में वरमाला स्टेज पर चढ़कर हर्ष फायरिंग कर रहे हैं, तो सोमवार की बीती  रात्रि ग्रामीण श्राद्धकर्म में डांसर को बुलाकर लॉकडाउन का मजाक बनाते हुए कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। इस दौरान ग्रामीण इतने लापरवाह रहते है जैसे कि कोरोना उनका दोस्त हो और वह उन्हें कोई नुक़सान नहीं पहुंचाएगा। धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित महगामा पंचायत के गोविंदपुर के वार्ड संख्या 4 में एक श्राद्ध कर्म में डांसर को बुलाकर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लॉकडाउन के साथ-साथ सोशल डिस्टेनशिग का खुलेआम मजाक उड़ाया गया । सैकडो़ लोग श्राद्ध कर्म मे आयोजित कार्यक्रम मे पहुंचकर  सामाजिक दुरी का पालन किये बगैर  जहां नाच – गाना का लुप्त उठाते दिखे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *