धरहरा हेल्थ टिप्स

टीका एक्सप्रेस के माध्यम से 45 + के लाभार्थियों का टीकाकरण,

390 Views

टीका एक्सप्रेस के माध्यम से 45 + के लाभार्थियों का टीकाकरण,
धरहरा ।सरकार के निर्देश के आलोक में कोविड-19 से जनमानस की सुरक्षा हेतु 45 प्लस के लाभार्थियों के टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम” टीका एक्सप्रेस “के माध्यम से प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पहुँचकर एवं शिविर लगाकर लोगों को जागरूक करते हुए कोविड-19 का टीका देने का काम कर रही है। जिससे कोरोना से जनमानस को बचाया जा सके।   मंगलवार को धरहरा प्रखंड के मध्य विद्यालय ईटवा में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर लगाकर कोरोना जांच के साथ लोगों को कोविड-19 से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान चलाया, जिसमें 49 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।  कोरोना जांच के लिए ईटवा पंचायत के विभिन्न गांवों से आए 61 लोगों का एंटीजन के माध्यम से तथा 22 लोगों का आरटीपीसीआर के माध्यम से जांच किया गया। फार्मासिस्ट संतोष कुमार ने बताया कि एंटीजन के माध्यम से किए गए सभी 61 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया तथा आरटीपीसीआर के माध्यम से किए गए सभी 22 लोगों का रिपोर्ट तीन दिनों के बाद उनके मोबाइल पर मैसेज के जरिए चला जाएगा। लगाए गए शिविर में जांच टीम में ए एन एम सरिता कुमारी,फार्मासिस्ट संतोष कुमार,परिचारी राजा कुमार तथा भैक्सीनेशन में ए एन एम कुमकुम कुमारी के साथ-साथ पंचायत के वार्ड सदस्य और आंगनबाड़ी सेविका  थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *