जमीन विवाद में मारपीट एक घायल,
हवेली खड़गपुर।प्रखंड क्षेत्र के दरियापुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई । इस घटना में एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गए । जानकारी के अनुसार सोमवार की रात जमीनी विवाद के कारण दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई । इस घटना में 52 वर्षीय पारस मांझी पिता जगदीश मांझी बुरी तरह जख्मी हो गए। जिसे परिजनों एवं ग्रामीणों के सहयोग से खड़गपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मुंगेर रेफर कर दिया । जख्मी पारस मांझी ने बताया कि मुखिया के इशारे पर बलराम मांझी, जय राम मांझी एवं लक्ष्मण मांझी ने उनके साथ मारपीट की । इस घटना में जय राम मांझी, बलराम मांझी एवं लक्ष्मण मांझी के विरुद्ध थाने में आवेदन दिया गया है।
