मिशन आरोग्य रक्षक अभियान का शुभारंभ,
हवेली खड़गपुर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् हवेली खड़गपुर इकाई द्वारा मिशन आरोग्य रक्षक अभियान का शुभारंभ की गई। अभियान की शुरुआत करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक यादव तथा नगर जिला सोशल मीडिया प्रभारी सत्यम कुमार निराला ने बताया कि इस अभियान में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु घर-घर जाकर थर्मल स्कैनिंग, ऑक्सीजन लेवल चेक करना एवं आवश्यक दवाईयां वितरित करने का कार्य किया जा रहा है। परिषद् के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की शुरुआत खैरा गांव से किया। नगर मंत्री धनराज कुमार तथा नगर सह मंत्री शुभम केसरी ने बताया कि इस अवसर पर पांच सौ लोगों का ऑक्सीजन लेवल एवं टेंपरेचर मापा गया एवं मास्क भी वितरण किया गया । ग्रामवासियों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक जानकारियां दी गई एवं जागरूकता फैलाई गई। एबीवीपी का यह कार्य्रकम निरतंर जारी रहेगा। साथ ही वैक्सीनेशन के लिए भी जागरूकता फैलाई जा रही है। एबीवीपी की इस मुहिम की ग्रामवासियों ने प्रशंसा की। आपको बताते चले की इसके पूर्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता नगर परिषद के विभिन्न वार्डों को भी सेनीटाइज कर चुके हैं। मिशन आरोग्य कार्यक्रम में अंकित जयसवाल, विक्की रॉय, अविनाश केसरी, सोनू कराटे, राजीव कुमार, राजीव नयन, सोनू झा, नितीक राणा थे।
