खास खबर मुंगेर

तारापुर के बीडीओ द्वारा पत्रकार पर किए गए झूठे मुकदमे का मामला :-एनजेए के जिला अध्यक्ष के पत्र पर मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री सचिवालय ने लिया संज्ञान,

594 Views

तारापुर के बीडीओ द्वारा पत्रकार पर किए गए झूठे मुकदमे का मामला :-एनजेए के जिला अध्यक्ष के पत्र पर मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री सचिवालय ने लिया संज्ञान,

मुंगेर।नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन मुंगेर के जिलाध्यक्ष गंगा रजक के पत्र पर मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को और मुख्यमंत्री सचिवालय ने संज्ञान लेते हुए जांच हेतु डीजीपी बिहार को भेज दिया है। मुख्यमंत्री द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव को तथा मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा  डीजीपी को जांच हेतु भेजे जाने पर एनजेए के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष अबोध ठाकुर, प्रमंडलीय अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार एवं जिला अध्यक्ष गंंगा रजक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया है। सनद रहे कि जिले के तारापुर बीडीओ श्याम कुमार द्वारा तारापुर के पत्रकार सिद्धांत सिंह पर तारापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला शाखा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी सहित मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मामले की निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया था। जिलाध्यक्ष गंगा रजक के पत्र पर मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री सचिवालय ने संज्ञान लेते हुए जांच हेतु डीजीपी बिहार को भेज दिया है। जिला अध्यक्ष श्री रजक ने कहा कि तारापुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्याम कुमार ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पत्रकार पर दवाब बनाने के लिए षडयंत्र रच कर एससी-एसटी अधिनियम के तहत तारापुर थाना में मामला दर्ज करा कर पत्रकार को फंसाने की कोशिश की गई है। उन्होंनेे कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी ने संवैधानिक पद का दुरुपयोग कर सरकार की छवि को धूमिल करने का काम किया हैै। उन्होंने कहा कि नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की स्पष्ट मंशा रही हैं कि पत्रकार भयमुक्त व निर्भीक होकर कार्य करें । पर जिले में पत्रकार अक्सर अधिकारी वर्ग के जुल्म-सितम व षडयंत्र का शिकार होते रहे हैं। जो बर्दाश्त योग्य नहीं हैं। जिसपर तत्क्षण पारदर्शिता के साथ जांच की आवश्यकता हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करतेेे हुए कहा कि विश्व हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन मामला की जांच कर निपटारा करने मैं सहयोग करें। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस मामले को प्रेस कौंसिल ऑफ इंडिया दिल्ली को अवगत करा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *